सन्तोषगढ़ : भारत सरकार व हिमाचल सरकार द्वारा क्राफट ट्रेनिंग स्कीम के अन्तर्गत संचलित हिम गौरव आईटीआई सन्तोषगढ़ में आज वड़े हर्षाेल्लास के साथ स्वतन्त्रता दिवस मनाया गया। इस मौके पर हिम गौरव आई टी आई की प्रधानाचार्य इंजीनीयर अन्नया जोशी व स्टाफ के सभी सदस्यों ने झण्डा लहराने की रस्म को अदा किया और मीठाईंयां वांटी गई।
Prev
स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों के साथ स्पी विधान सभा ने की मुलाकात : जिला प्रशासन की ओर से घर जाकर भी किया गया स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों का सम्मान
Nextभाखड़ा डैम से पानी छोड़े जाने के बाद एक दर्जन गावों में बाढ़ : मंत्री बैंस सहित पुलिस, प्रशासन व एनडीआरएफ की टीमें राहत कार्या में जुटी, लोगो को सुरिक्षत जगहों पर पहुंचाया जा रहा