शिमला : प्रदेश में आपदा की घड़ी में राजनीति करने की शुरुआत की है तो सिर्फ कांग्रेस सरकार ने ही की है। यह शब्द पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने ने कहे । उन्होने ने कहा कि हिमाचल में हर बर्ष बरसात में बाढ़, गर्मी में सूखे और सर्दी में बर्फ से बचाव की तैयारियां की जाती हैं। इन तैयारियों के प्रबंधन की दृष्टि से राज्य स्तर पर बैठक का आयोजन किया जाता है। इसमें मुख्यमंत्री और अफसर दोनों भाग लेते हैं। लेकिन इस बार ऐसी कोई बैठक नहीं हुई।
उन्होने ने कहा कि सेना के जो हेलिकाप्टर रेस्क्यू के लिए लगाया हुया , उसमें सरकार के नेतागण खुद बैठकर जा रहे हैं के इन हेलिकाप्टर में सेल्फी खींच रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने यह आरोप पत्रकार वार्ता मैं लगाए। उन्होंने कहा कि चंद्रताल में बचाव अभियान के दौरान सेना पर की गई टिप्पणी भी दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि अगर इस आपदा की घड़ी में राजनीति करने की शुरुआत हुई है तो वह कांग्रेस सरकार ने की है। हिमाचल में हर साल बरसात में बाढ़, गर्मी में सूखा और बर्फ में सर्दी की तैयारियां की जाती हैं। इन तैयारियों के प्रबंधन की दृष्टि से राज्य स्तर पर बैठक का आयोजन किया जाता है। इसमें मुख्यमंत्री और अफसर दोनों भाग लेते हैं। इस बार ऐसी कोई बैठक नहीं हुई