मोगा : थाना घल्लखुर्द के अंतर्गत एक सरकारी स्कूल के बाहर से 11वीं कक्षा की छात्रा को मोगा के होटल ले जाकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी ने छात्रा को की-पैड वाला मोबाइल दिया था, जो स्कूल में अध्यापिका ने देख लिया और उसे स्कूल से निकाल दिया। उधर, थाना घल्लखुर्द पुलिस ने शनिवार को आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है, आरोपी फरार है। पीड़ित छात्रा ने बताया कि वह 11वीं कक्षा में पढ़ती है। आरोपी ने उसे की-पैड वाला मोबाइल दिया था। स्कूल में अध्यापिका ने उसका मोबाइल पकड़ लिया और उसे स्कूल से बाहर निकाल दिया। पीड़िता ने स्कूल से निकाले जाने की बात आरोपी से कही। आरोपी बाइक लेकर छात्रा के पास पहुंच गया और कहा कि उसकी पत्नी मोगा गई है, उसे लेकर आना है। यह बात कहकर छात्रा को बाइक पर बैठा कर मोगा ले गया। मोगा में छात्रा को एक होटल में ले गया और वहां उससे दुष्कर्म किया। उसके बाद आरोपी उसे गांव के बाहर छोड़कर फरार हो गया।
होटल में छात्रा से दुष्कर्म : आरोपी उसे गांव के बाहर छोड़कर फरार
Dec 31, 2022