माहिलपुर/गढ़शंकर – होला-महहला के पर्व पर कुल हिंद किसान सभा के सदस्यों ने गढ़शंकर के दर्जनों गांवों में कृषि सुधार कानून की प्रतियां जलाकर रोष व्यक्त किया। कुल हिंद किसान सभा के महासचिव कामरेड दर्शन सिंह मट्टू, सुभाष मट्टू उपप्रधान जनवादी महिला सभा, हरभजन सिंह अटवाल, जोगिंदर सिंह थांदी, गोपाल सिंह व सुरिंदर कौर चंबर समिति सदस्य,दर्शन सिंह, जरनैल सिंह, सतनाम सिंह, प्रिं बलराज पंडित, तजिंदर कौर, गुरदियाल सिंह मट्टू व करनैल सिंह शाहपुर ने इस दौरान किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि जब तक मोदी सरकार फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य मिलने के लिए कानून नही बनाते, झूठे मुकदमे वापस लाने, जेलों में बंद किसानों की बिना शर्त रिहाई व पराली जलाने और बिजली शोध बिल को रद्द नही करती तबतक आंदोलन जारी रहेगा। इस रोष प्रदर्शन में रविंदर कुमार नीटा, राजविंदर सिंह, राजा दयाल, बख्शी सिंह, अमरजीत कौर, रेशम कौर, जसविंदर कौर, जोगा सिंह दयाल, कश्मीर सिंह, जीत सिंह, हजूरा सिंह, परमजीत सिंह, दीदार सिंह, चमन लाल, मुकेश कुमार, झोली राम, रंजीत सिंह पप्पू व गुरमेल सिंह कलसी भी उपस्थित थे।