होशियारपुर । अमनीत कोंडल (आईपीएस) एसएसपी फतेहगढ़ साहिब का तवादला वतौर एसएसपी होशियारपुर कर दिया गया। लिहाजा अमनीत कोंडल होशियारपुर की नई एसएसपी होगी। मौजूदा एसएसपी नवजोत सिंह माहल को कमाडेंट 7 बटालियन पीएपी जालंधर तैनात किया गया। उन्हें अतिरिक्त प्रभार एआईजी एसटीएफ जालंधर का भी दिया गया है।
होशियारपुर की एसएसपी अमनीत कोंडल व नवजोत सिंह माहल को कमाडेंट 7 बटालियन पीएपी जालंधर तैनात
Aug 20, 2021