होशियारपुर ,28सितम्बर : महात्मा गांधी की 154वीं जयंती एक अक्टूबर को राष्ट्रिय स्तर का एक विशेष स्वच्छत्ता अभियान “एक तारीख, एक घंटा, एक साथ” चलाया जायेगा। इस अभियान के दौरान जिले के सभी गावों और शहरों में सुबह १० बजे से एक घंटे के लिए स्वच्छ्तत्ता गतिविधियां की जाएंगी जिनमें स्थानीय लोग तथा संस्थाएं बढ़चढ़ कर भाग लेंगी। अभियान का मुख्य उद्देश्य आमजन में स्वच्छत्ता बारे जागरूकता पैदा करना तथा कचरा मुक्त स्वच्छ पर्यावरण बनाने में भागीदारी सुनिश्चित करना हैं।
उपायुक्त कोमल मित्तल ने बताया की 01 अकतुबर 2023 सुबह 10 बजे से ‘एक तारीख, एक घंटा, एक साथ’ स्वच्छत्ता का विशेष अभियान चलाया जायेगा ताकि गावों और शहरों में जनभागीदारी से कचरा मुक्त स्वच्छ पर्यावरण बनाया जा सके। इस दौरान चुने हुए सार्वजनिक स्थानों की श्रमदान से सफाई की जाएंगी तथा इक्क्ठा किये गए कचरे को नजदीक की वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट में प्रबंधन के लिए भेजा जायेगा। इस अभियान के तहत जिले में सभी शहरी स्थानीय निकाय कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं जिनमे स्थानीय नागरिक, जनप्रतिनिधि, सामाजिक – धार्मिक – शेक्षणिक संस्थाएं, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन, मार्किट एसोसिएशन, युवा क्लब्स, सरकारी – गैर सरकारी हॉस्पिटल्स, होटल्स, ढाबें आदि श्रमदान करेंगे। उन्होंने नागरिकों तथा जनप्रतिनिधियों से अपील की है की सभी अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर अपने आस पास सफाई का श्रमदान करके राष्ट्रपिता को ‘स्वच्छांजलि’ के साथ श्रद्धांजलि दें।
उपायुक्त श्रीमती श्रीमती कोमल मित्तल (आईएएस) ने बताया की इस दौरान सभी गतिविधियां पूर्णतयः सिंगल यूज़ प्लास्टिक मुक्त आयोजित की जाएँगी। उन्होंने लोगों से अपील की है की प्लास्टिक के लिफाफे तथा अन्य प्लास्टिक थर्मोकोल कटलरी प्रयोग ना करें तथा कचरे में आग न लगाएं ये सेहत और पर्यावरण के लिए बहुत ही घातक हैं। सभी नागरिक अपने गांव – शहर को सिंगल यूज़ प्लास्टिक और कचरा मुक्त और स्वच्छ बनाने में भागीदार बनें।