1.08 करोड़ रुपये नकद और सोना बरामद – CBI का एक्शन, 11 ठिकानों पर मारी रेड,

by
 सीबीआई ने साइबर अपराधियों के खिलाफ शिकंजा कसने का फैसला कर लिया है। सीबीआई ने आज एक साथ 11 ठिकानों पर रेड मारकर अपराधियों के भीतर डर का बीज बो दिया है। सीबीआई ने दिल्ली के 9 ठिकानों पर, जबकि हरियाणा के हिसार में 2 ठिकानों पर छापेमारी की है। इस दौरान जांच एजेंसी ने 1.08 करोड़ रुपये नकद और सोना बरामद किया है।
इन धाराओं के तहत केस दर्ज
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीबीआई ने साइबर अपराधियों के पास से 1000 अमेरिकी डॉलर विदेशी मुद्रा, 252 ग्राम सोना के अलावा कई डिजिटल सबूत भी बरामद किए हैं। डिजिटल सबूतों में 6 लैपटॉप, 8 मोबाइल फोन और 1 आईपैड शामिल हैं। सीबीआई ने यह एक्शन पहले से दर्ज मामले में लिया है। यह मामला भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 120B (षड्यंत्र), सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम (IT Act) की धारा 66D और 420 (धोखाधड़ी) के तहत दर्ज किया गया था।
मामले की गहनता से जांच में जुटी सीबीआई
जांच ऑफिसर ने जब मामले की गहनता से जांच की तो सामने आया कि आरोपी खुद को सरकारी अधिकारी बताकर लोगों से पैसे ऐंठ रहे थे और लोग भी उसके चंगुल में फंसते जा रहे थे। आरोपी खुद को लोगों के सामने तकनीकी सहायक के तौर पर पेश करता था और उनकी मेहनत की कमाई को क्रिप्टोकरेंसी में बदलकर अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर रहा था। इस सफलता के बाद सीबीआई इस मामले की लिंक ढूंढने की कोशिश कर रही है कि इससे और कौन-कौन अपराधी जुड़ा हुआ है और उस तक कैसे पहुंचा जा सकता है।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

पंजाब

रेहड़ी वाले सिर्फ टेक-अवे की दे सकेंगे सर्विस, रेहड़ी पर खिलाने पर होगी पाबंदी

खाद्य पदार्थ की रेहड़ी वालों को सुबह 11 बजे से 3 बजे तक की छूट के आदेश जारी होशियारपुर I  जिला मजिस्ट्रेट-कम-डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने खाद्य पदार्थों की रेहड़ी लगाने वालों को रोजाना...
article-image
पंजाब

5 जून को महिंदवानी से गोंदपुर फैक्ट्री तक एक संकेतिक रोष मार्च

लोक बचाओ-गांव बचाओ संघर्ष कमेटी के अशोक कुमार अध्यक्ष बने संघर्ष कमेटी ग्रामीणों को प्रदूषण को लेकर करेगी जागरुक गढ़संकर : लोक बचाओ-गांव बचाओ संघर्ष कमेटी की एक बैठक गांव महिंदवाणई में नंबरदार अजिन्द्र...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

इंडियन ऑयल ऊना द्वारा ग्रामीणों को पेड़ और डस्टबिन किए वितरित

गढ़शंकर :  इंडियन ऑयल ऊना के पाइप लाइन विभाग द्वारा होशियारपुर जिले के तहसील गढ़शंकर के गांव बारापुर और मजारी में 61 किलोमीटर लंबी मल्टीप्रोडक्ट पेट्रोलियम पाइप लाइन की 36.00 किलोमीटर और 47.00 किलोमीटर...
article-image
पंजाब

सोशल मीडिया पर लोगों के विरुद्ध भदी भाषा का प्रयोग कर पोस्ट डाल रहे व्यक्ति के विरुद्ध कार्यवाही नहीं होने के कारण थाने के आगे धरना देकर प्रदर्शन किया

भास्कर न्यूज़ । गढ़शंकर  : गढ़शंकर के बीत इलाके के गांव गड़ी मनसोवाल निवासियों ने बिल्ला देओवाल की अगुवाई में गढ़शंकर थाने के सामने दो घंटे धरना देकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। पत्रकारों...
Translate »
error: Content is protected !!