1 से 3 फरवरी तक होशियारपुर में करवाई जाएगी 31वीं स्टेट चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस : पंजाब के अलग-अलग जिलों से 400 से अधिक विद्यार्थी व अध्यापक लेंगे भाग

by
 ए.डी.सी व पंजाब स्टेट कौंसिल फॉर साइंस एंड टेक्नालाजी के *संयुक्त डायरेक्टर* ने पत्रकार वार्ता के दौरान दी जानकारी
होशियारपुर, 31 जनवरी:
अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(सामान्य) राहुल चाबा व पंजाब स्टेट कौंसिल फॉर साइंस एंड टेक्नालाजी (पी.एस.सी.एस.टी) के *संयुक्त डायरेक्टर* डा. के.एस. बाठ ने बताया कि पंजाब स्टेट कौंसिल फॉर साइंस एंड टेक्नालाजी की ओर से 31वीं स्टेट चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस 1 से 3 फरवरी तक होशियारपुर के रयात-बाहरा ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूट में आयोजित की जा रही है। इस प्रदेश स्तरीय आयोजन में 10 से 17 वर्ष तक की आयु के विद्यार्थी छोटे रिसर्च प्रोजैक्ट बनाकर प्रस्तुत करेंगे। वे आज जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उनके साथ जिला विकास फैलो जोया सिद्दिकी, प्रोजैक्ट साइंटिस्ट डा. मंदाकिनी ठाकुर व जिला कोआर्डिनेटर अशोक कालिया भी मौजूद थे।
अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर राहुल चाबा व पी.एस.सी.एस.टी के *संयुक्त डायरेक्टर* डा. के.एस. बाठ ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा पंजाब स्टेट कौंसिल एंड टेक्नालॉजी के सहयोग से राज्य स्तरीय चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में 400 से अधिक विद्यार्थी तथा अध्यापक पूरे प्रदेश से भाग ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि 1 फरवरी से 3 फरवरी तक होने वाले इस साइंस कांग्रेस में बच्चे विज्ञान के प्रति अपनी सोच को विकसित करेंगे तथा नए-नए आइडिया लेकर सामने आएंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार में शिक्षा क्रांति लाने के लिए वचनबद्ध है ताकि बच्चे साइंस तथा टेक्नालाजी के बारे में छोटी उम्र से ही ज्ञान हासिल कर सकें।
अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर व पी.एस.सी.एस.टी के *संयुक्त डायरेक्टर* ने बताया कि ‘अंडरस्टैडिंग इकोसिस्टम फॉर हैल्थ एंड वेल बीइंग’ थीम पर इस वर्ष प्रदेश के सभी 23 जिले के प्रतिभागियों की ओर से 1200 से अधिक प्रोजैक्ट तैयार किए गए थे, जिनमें से 138 प्रोजैक्ट राज्य स्तर पर प्रस्तुत किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश से 16 प्रोजैक्टों का चयन कर राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले इवेंट में भाग लेने के लिए भेजे जाएंगे। उन्होंने बताया कि पंजाब ने हमेशा ही इस इवेंट में शानदार प्रदर्शन किया है तथा बहुत से बच्चों ने प्रदेश के लिए सुनहरी पल प्रस्तुत किए हैं तथा उन्होंने शीर्ष स्थान प्राप्त कर प्रदेश का नाम राज्य स्तर पर रौशन किया है। डा. के.एस. बाठ ने इस मौके पर एस.सी.ई.आर.टी के स्कूलों तथा विशेष तौर पर जिला प्रशासन द्वारा यह इवेंट आयोजित करवाने के लिए आभार व्यक्त किया।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

विश्व मानसिक तंदरुस्ती दिवस : डा. गीतांजलि सिंह की अगुवाई में हेल्थ वैलनेस सैंटर महालों में मनाया

नवांशहर : 10 अक्तूबर: सिविल सर्जन डा. देवेन्द्र ढांडा के निर्देशानुसार सीनियर मैडिकल अधिकारी डा. गीतांजलि सिंह की अगुवाई में हेल्थ वैलनेस सैंटर महालों में विश्व मानसिक तंदरुस्ती दिवस मनाया गया। जिस दौरान सीएचओ...
article-image
पंजाब , समाचार

एसएचओ करनैल सिंह ने लोगो को शांत किया, ओवरलोड बाहनों के खिलाफ कार्रवाई का दिया अश्वासन : मैहिंदवानी में हिमाचल में लगे उद्योग से आ रहे वाहन से गुस्साए लोगो ने किया जोरदार प्रर्दशन :

गढ़शंकर। गांव मैहिंदवानी में ओवरलोड वाहनों के गुजरने से गुस्साए लोगो ने देर शाम दो घंटे लगातार प्रदर्शन करते हुए प्रशासन व सरकार के खिलाफ जमकर नारेवाजी की। लोगो का कहना था कि लोग...
article-image
पंजाब

सीएम मान ने कपूरथला में किया मेडिकल कॉलेज व अपटूडेट सिविल अस्पताल के निर्माण के प्रोजेक्ट का अवलोकन

कपूरथला। सीएम भगवंत मान ने गुजरात चुनाव पर बोलते हुए कहा कि हम सर्वे में नहीं आते, सीधा सरकार में आते हैं। वह रविवार को कपूरथला में सर्कुलर रोड पर बनने वाले मेडिकल कॉलेज...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

आईटीआई पास युवाओं को सेना में टैकनीकल पोस्ट में किया जाएगा भर्ती : हिम गौरव आईटीआई सन्तोषगढ़ में एक जागरूकता कैम्प

ऊना :देश में आईआईटी, ट्रिपल आईटी इंजीनीयरों के अलावा देश में आज आईटीआई कारीगरों की मांग वढ़ती नजर आ रही है । इसलिए मोदी सरकार का लक्ष्य गांव गांव में आईटीआई खोल कर हर...
Translate »
error: Content is protected !!