हमीरपुर : केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर हमीरपुर के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे और कांग्रेस पर जमकर हमला बोलते हुए पत्रकारों से बातचीत के दौरान राजस्थान में कांग्रेस की महिलाओं को सालाना दस हजार रुपये देने की गारंटी के सवाल के जवाब में कहा कि जितनी झूठी कांग्रेस है उतनी ही झूठी इनकी गारंटियां। इसलिए कांग्रेस भी फेल और उनकी गारंटियां भी फेल हैं, कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश में जो गारंटियां दी थीं, वह भी फेल हो गई हैं।
अनुराग ठाकुर ने कहा दस महीने के बाद भी प्रदेश की बहनें इंतजार कर रही हैं कि कब 1500-1500 रुपये उनके खाते में आएंगे। कांग्रेस ने बिजली के बिल माफ करने की बात कही थी अब वही बिल बढ़कर आ रहे हैं। पिछली सरकार में जो पानी के बिल माफ हुए थे, अब वह बिल भी कांग्रेस सरकार ने देना शुरू कर दिए हैं। कांग्रेस ने गारंटी दी थी कि वह दो रुपए किलो गोबर खरीदेंगे पर नहीं खरीदा। राजस्थान व छत्तीसगढ़ में भी कहा था कि सबके कर्ज माफ करेंगे, लेकिन नहीं किया। हिमाचल में भी जब इन्होंने पिछली सरकार बनाई थी तब कहा था कि हर घर से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देंगे और बेरोजगारी भत्ते देंगे, लेकिन वह भी नहीं दिया था। अनुराग ठाकुर ने कहा कि देश के दो राज्यों के मुख्यमंत्री के कार्यालय में भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया गया है, जिसमें छत्तीसगढ़ और राजस्थान शामिल हैं। लेकिन कार्रवाई होने पर केंद्र सरकार पर इल्जाम लगाया जाता है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में खुद कांग्रेस के लोगों के द्वारा लाल डायरी का जिक्र किया जाता है, लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत उस पर कोई भी टिप्पणी नहीं करते हैं।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में बढ़ते नशे पर चिंता जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर सरकार को ठोस कदम उठाने चाहिए ताकि युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखा जा सके। युवाओं के जीवन के साथ जो खेल रहे हैं उनमें से किसी को भी न बख्शा जाए। चाहे वह बड़ा हो चाहे छोटा। उन्होंने कहा कि सरकार को नशा कारोबारी पर बिना किसी राजनीतिक दबाव के काम करना चाहिए। पैरा एशियाड में 100 से अधिक पदक प्राप्त करने पर एथलीट को बधाई देते हुए अनुराग ठाकुर कहा कि केंद्र सरकार ने खेलों को बढ़ावा देने के लिए लगातार काम किया है।
10 महीने बाद भी बहनें इंतजार कर रह, कि कब 1500-1500 रुपये उनके खाते में आएंगे : अनुराग ठाकुर
Oct 28, 2023