एएम नाथ। शिमला : हिमाचल में अब 100 से कम विद्यार्थियों वाले कॉलेज बंद होंगे। प्रदेश के करीब 15 कॉलेजों में कुछ साल से विद्यार्थियों की संख्या नहीं बढ़ रही है।
बता दें कि कई कॉलेजों से विद्यार्थी अन्य जगहों के लिए माइग्रेट हुए हैं। बंद होने वाले कॉलेजों में पढ़ने वाले विद्यार्थी नजदीकी संस्थानों में शिफ्ट किए जाएंगे। जबकि प्रवक्ताओं और गैर शिक्षकों को आवश्यकता वाले कॉलेजों में स्थानांतरित किया जाएगा। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि उच्च शिक्षा निदेशालय से कम विद्यार्थियों वाले कॉलेजों का ब्योरा मांगा गया है। रिपोर्ट आने के बाद मंत्रिमंडल की बैठक में इसको लेकर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
विद्यार्थियों की संख्या 100 से कम
हिमाचल प्रदेश में कम बच्चों वाले स्कूलों को मर्ज या उनका दर्जा घटाने की तैयारी के बीच अब कम विद्यार्थियों की संख्या वाले कॉलेजों को बंद करने का निर्णय लिया है। उच्च शिक्षा निदेशालय से ऐसे कॉलेजों का ब्योरा तलब किया है, जहां छात्रों की संख्या 100 या इससे कम हैं। मुख्यालयों और शहरों के मुकाबले दूरदराज क्षेत्रों के कॉलेजों में विद्यार्थियों की संख्या बेहतर है। ऐसे में सरकार गुणात्मक शिक्षा देने के लिए ऐसे कॉलेजों को बंद करने जा रही है जहां पिछले कुछ सालों से विद्यार्थियों के दाखिले नहीं बढ़ रहे हैं और जहां विद्यार्थियों की संख्या 100 से कम है।