101 फुट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज महाराणा प्रताप चौक में किया गया स्थापित :देश के प्रति सर्मपण की भावना पैदा करता है तिरंगा – जिम्पा

by

होशियारपुर, 15 अक्टूबर
कैबिनेट मंत्री पंजाब ब्रम शंकर जिंपा ने रविवार महाराणा प्रताप चौक (प्रभात चौक) होशियारपुर में 101 फुट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज स्थापित कर इसे देश के महान सपूत व वीर योद्धा महाराणा प्रताप को समर्पित किया। सबसे पहले उन्होंने महाराणा प्रताप चौक पहुंच कर महाराणा प्रताप की स्थापित की गई प्रतिमा को श्रद्धासुमन अर्पित किए व उनकी कुर्बानी को याद किया। उन्होंने सभी को नवरात्र की बधाई देते हुए कहा कि आज पहले नवरात्र पर इस शुभ कार्य को किया गया है। उन्होंने कहा कि मुगलों की अधीनता न स्वीकार करते हुए महाराणा प्रताप ने अपना जीवन राष्ट्र को समर्पित कर दिया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज तिंरगा हमारे राष्ट्र का गौरव है और इसकी शान हमेशा ऐसे ही बरकरार रहेगी। इस मौके पर उनके साथ डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल, मेयर सुरिंदर कुमार, चेयरमैन नगर सुधार ट्रस्ट हरमीत सिंह औलख, चेयरमैन दी होशियारपुर सैंट्रल कोआप्रेटिव बैंक विक्रम शर्मा, एस.पी नवनीत कौर, एस.डी.एम प्रीतइंदर सिंह बैंस भी मौजूद थे। इस दौरान कैबिनेट मंत्री की ओर सेे राष्ट्रीय ध्वज चढ़ाने के बाद पंजाब पुलिस की टुकड़ी की ओर से राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई।
नगर निगम होशियारपुर की ओर से आयोजित समागम में कैबिनेट मंत्री जिंपा ने शहर वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि तिरंगा हम सभी में देश के प्रति सर्मपण भावना पैदा करता है। उन्होंने इस दौरान सीमा पर देश की रक्षा करने वाले वीर जवानों को भी सम्मान भेंट करते हुए उन्हें याद किया। उन्होंने एशियन गेम्ज में दो रजत पदक जीतने वाली होशियारपुर की हरमिलन बैंस की उपलब्धि को भी याद किया। उन्होंने कहा कि इससे पहले शहीद भगत सिंह चौक में 101 फुट ऊंचा तिरंगा स्थापित किया गया था और आज महाराणा प्रताप चौक(प्रभात चौक) में दूसरा 101 फुट ऊंचा तिरंगा स्थापित किया गया है। उन्होंने कहा कि दोनों ही प्वाइंटों से दूसरे जिलों से लोग होशियारपुर में प्रवेश करते हैं और भव्य तिरंगा स्थापित होने से होशियारपुर की शान और बढ़ गई है। इस मौक पर उन्होंने समाज सेवा के लिए बाबा दीप सिंह सेवा दल के वालंटियरों व नीट की परीक्षा क्लीयर करने वाले सरकारी स्कूल पिपलांवाला के विद्यार्थी कमलजोत सिंह को भी सम्मानित किया।
इस मौके पर सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीन सैनी, डिप्टी मेयर रंजीता चौधरी, सहायक कमिश्नर नगर निगम संदीप तिवाड़ी, सिविल सर्जन डा. बलविंदर कुमार डुमाणा, डी.एस.पी सिटी पलविंदर सिंह, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. लखबीर सिंह, एस.एम.ओ सिविल अस्पताल डा. स्वाति शीमार, सरबत दा भला ट्रस्ट के जिला अध्यक्ष आज्ञा पाल सिंह साहनी, सतवंत सिंह सियाण, पार्षद जसपाल सिंह चेची, मुखी राम, एक्सियन पावर कार्पोरेशन कुलदीप ठाकुर, सब रजिस्ट्रार होशियारपुर हरकरम सिंह रंधावा, नगर निगम के सचिव जसविंदर सिंह, राजपूत सभा के कार्यकारी प्रधान ठाकुर मीर सिंह, महासचिव कैप्टन सुभाष डडवाल, चेयरमैन कंवर जसवीर सिंह राष्ट्रीय विकास पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भारत भूषण वर्मा, प्रिंसिपल शैलेंद्र ठाकुर, प्रिंसिपल तिरलोचन सिंह, प्रेम शर्मा, कमल कुमार, सुमन कुमार, सुमेश सोनी, वरिंदर वैद, मनी गोगिया, एडवोकेट अमरजोत सैनी, बहादुर सिंह सुनेत, कामरेड गंगा प्रसाद, धीरज शर्मा, मनीष शर्मा, नेत्र चंद, गोपाल सिंह डोगरा, भाग सिंह, सतीश जसवाल, सरजीवन सिंह, हरकृष्ण गोपाल जसवाल, दिलबाग सिंह कंवर, परमजीत सिंह, यशपाल सिंह, बलवंत सिंह डडवाल, प्रवीण राणा, सुदर्शन डडवाल के अलावा अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

डीसी होशियारपुर ने उठाया पुल निर्माण का मामला – 302 सड़कें एफसीए के कारण वन विभाग के पास लंबित : सड़कों के किनारे लगाए 51016 मीटर क्रैश बैरियर

एएम नाथ। शिमला :  प्रदेश में 302 सड़कें एफसीए के कारण वन विभाग के पास लंबित हैं। लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने यह जानकारी विधायक रणधीर शर्मा की ओर से पूछे प्रश्न के...
article-image
पंजाब

सांसद मनीष तिवारी द्वारा गांव गरचा की 4 लाख रुपये की ग्रांट जारी

सतवीर सिंह पल्ली झिक्की ने गांव वासियों को सौंपा चैक नवांशहर : श्री आनंदपुर साहिब से सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी द्वारा औड़ ब्लॉक के गांव गरचा के विकास हेतु 4 लाख...
article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

प्रदेश में भांग की खेती को क़ानूनी तौर पर वैद्य करने की तैयारी में सरकार : कैंसर, मिर्गी, पुराने दर्द में भी प्रभावी, पुराने दर्द में प्रभावी है कैनाबाइडियल : राजस्व मंत्री जगत नेगी

शिमला : सरकार ने प्रदेश में भांग की खेती को क़ानूनी तौर पर वैद्य करने की तैयारी कर ली है। सरकार द्वारा गठित कमेटी ने इसे लेकर शुक्रवार को सदन में अपनी रिपोर्ट पेश...
article-image
पंजाब , समाचार

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अश्वनी शर्मा का सयुंक्त किसान र्मोचे ने बीनेवाल में किया घेराव

गढ़शंकर: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा के बीनेवाल में एक धार्मिक स्थल पर आने की सूचना मिलते ही बीत किसान र्मोचा से संबंधित किसान वहां पर पहुंच गए और वहां दो घंटे प्रर्दशन...
Translate »
error: Content is protected !!