11 करोड़ से बनेगी अरलू-किटपल सड़क, जल्द करेंगे शिलान्यासः वीरेंद्र कंवर

by

वीरेंद्र कंवर ने किया करौड़, अरलू कुंदों, अरलू, भरमौत, चकसर दगड़ू, मजियानी, लवांकड तथा रीबाड़ में की संपर्क से समर्थन यात्रा
ऊना, 2 फरवरीः ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में संपर्क से समर्थन यात्रा के तहत करौड़, अरलू कुंदों, अरलू, भरमौत, चकसर दगड़ू, मजियानी, लवांकड तथा रीबाड़ गांवों का दौरा किया।
इस अवसर पर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि पिछले चार वर्षों के दौरान कुटलैहड़ विस क्षेत्र के इतिहास में विकास का स्वर्णिम अध्याय जोड़ा गया है। पूरे विधानसभा क्षेत्र में बिना किसी भेदभाव के विकास करवाया गया है। उन्होंने कहा कि कुटलैहड़ विस क्षेत्र के तहत 11 करोड़ रुपए से अरलू-किटपल सड़क का निर्माण जल्द ही शुरू हो जाएगा तथा इसके लिए धन की व्यवस्था कर ली गई है। स्थानीय लोगों को बेहतर परिवहन सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए बंगाणा से मुद्रिका बस, बंगाणा से बड़सर होते हुए शिमला के लिए बस सुविधा शुरू की गई है। जबकि बंगाणा-नालागढ़-शिमला बस सुविधा भी जल्द ही शुरू कर दी जाएगी।
ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पिछले चार वर्षों में 12.42 करोड़ रुपए की लागत से पिपलू रछोह सड़क, 5.48 करोड़ से हटली खड़ोल सड़क, 1.20 करोड़ से लठियाणी कोडहरा से पडयोला, 71 लाख से हटली बैरी सड़क, 6 करोड़ से हटली तलपी रोड़ तथा 3.66 करोड़ से पिपलू सुकड़ियाल सड़क का निर्माण करवाया गया है। उन्होंने कहा कि नाबार्ड के तहत 8.56 करोड़ से बंगाणा-शांतला सड़क का सुदृढ़ीकरण के साथ-साथ 3.75 करोड़ से बंगाणा थथून तमलेट सड़क का निर्माण किया गया है। कंवर ने कहा कि 3.92 करोड़ से मलांगड़ ढुग्गी सड़क तथा 4.13 करोड़ से उपर थाना से कुट चतेहड़ सड़क का निर्माण कार्य जारी है। जल्द ही यह दोनों सड़क बनकर तैयार होंगे, जिससे लोगों को सुविधा मिलेगी।
वीरेंद्र कंवर ने कहा कि सड़क, बिजली, पानी व स्वास्थ्य सेवाओं का सुदृढ़ीकरण उनकी प्राथमिकता में हैं। इसीलिए कुटलैहड़ में जल शक्ति विभाग के माध्यम से पेयजल योजनाओं पर 150 करोड़ रुपए से अधिक धनराशि खर्च की जा रही है। उन्होंने कहा कि तप्पा धनेत के लिए 6.5 करोड़ रुपए की पेयजल परियोजना पर कार्य चल रहा है, जो बहुत जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा और यहां पर लोगों को भरपूर पानी उपलब्ध होगा।
एकीकृत ड्रग प्रिवेंशन नीति को स्वीकृति दी
वीरेंद्र कंवर ने कहा कि नशे को रोकने के लिए निदेशालय स्थापित करने वाला हिमाचल प्रदेश देश का पहला राज्य बनने जा रहा है। कैबिनेट ने हिमाचल प्रदेश में नशे की बुराई को समाप्त करने के उद्देश्य से एकीकृत ड्रग प्रिवेंशन नीति को स्वीकृति दे दी है, जिसका मकसद नशीले पदार्थों की तस्करी, मादक द्रव्यों का दुरुपयोग, नशीले पदार्थों की खेती, उत्पादन और खपत की गंभीर समस्या को रोकना है।
इस दौरान ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने 4-4 लाख रुपए से भरमौत व करौड़ में बने महिला मंडल भवनों का शुभारंभ किया। साथ ही करौड़ में सत्संग घर से चंदेला आबादी तक 20 लाख से बनने वाले संपर्क मार्ग, अरलू कुंदों में 5 लाख से बनने वाले बैडमिंटन कोर्ट, अरलू कुंदों में 5 लाख रुपए की लागत से सराय से कांता देवी के घर तक बनने वाले लिंक रोड़ तथा चकसर में 5 लाख से बनने वाले सुमन के घर से स्कूल की ओर जाने वाले संपर्क मार्ग का शिलान्यास किया।
इस अवसर पर स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों के साथ-साथ अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

मेधावी छात्र सम्मान समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री, 222 टॉपर विद्यार्थियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया : ऐच्छिक निधि से 25-25 हजार रुपए देने की घोषणा की –

एएम नाथ। शिमला : मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज यहां आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय हिन्दी दैनिक समाचार पत्र के ‘मेधावी छात्र सम्मान समारोह-2024’ में हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के दसवीं और बारहवीं के...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सीएम सुक्खू ने पूछा कि जयराम ठाकुर कैसे पता कि कोर्ट क्या फैसला सुनाने बाला : मुख्यमंत्री सुक्खू

एएम नाथ । शिमला : हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सीपीएस की नियुक्ति का मामला हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय में विचाराधीन है। पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह की जयंती...
article-image
हिमाचल प्रदेश

पहले तिरुपति का आशीर्वाद : प्रचार उसके बाद मुख्यमंत्री ने हैदराबाद के लिए भरी उड़ान

एएम नाथ। शिमला हिमाचल में प्रचार से पहले मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू तिरुपति में नत्मस्तक होंगे। मुख्यमंत्री यहां से आशीर्वाद लेने के बाद प्रदेश में प्रचार का अभियान शुरू करेंगे। ऐसे में हिमाचल लोकसभा...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , समाचार , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

नए कानूनों का मूल उद्देश्य न्याय प्रदान करना है, न कि दंड देना : नए आपराधिक कानूनों के तहत 1 जुलाई, 2024 से सभी मामलों को दर्ज किया जाएगा : एडीजीपी, कानून एवं व्यवस्था अभिषेक त्रिवेदी

नए कानूनों से संपूर्ण आपराधिक न्याय प्रणाली और समग्र रूप से समाज को लाभ होगा”: एडीजीपी, कानून एवं व्यवस्था हिमाचल प्रदेश व्हाट्सएप संदेश भी साक्ष्य के रूप में स्वीकार्य होंगे एएम नाथ। शिमला 26...
Translate »
error: Content is protected !!