गढ़शंकर – गढ़शंकर पुलिस ने एक युवक को 110 ग्राम नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है। 2023 का यह पहला माम्एल दर्ज हुआ है। उसमें में गढ़शंकर का युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा है। एसआई रविंदर सिंह ने नवाशहर रोड पर नहर के पुल के पास पैदल जा रहे एक युवक को रोककर तलाशी ली तो उसके पास से 110 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद हुआ। पुलिस के मुताबिक युवक की पहचान युवराज गंभीर पुत्र योगराज गंभीर दीप कलोनी वार्ड नं 2 गढ़शंकर के रूप में हुई और युवराज के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट 22,61,85 तहत मामला दर्ज कर लिया गया।
110 ग्राम नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार : गढ़शंकर की दीप कलोनी वार्ड नं 2 का रहने वाला है युवक
Jan 01, 2023