गढ़शंकर- गढ़शंकर पुलिस की एक पुलिस पार्टी ने गश्त दौरान एक नशा तस्कर को 110 नशीली गोलीयों सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। एसएसओ सब इंस्पेक्टर हरप्रेम सिंह ने जानकारी देते बताया गढ़शंकर पुलिस की एक पार्टी ने बीरमपुर रोड पर गश्त दौरान एक नशा तस्कर को रोककर उसकी तलाशी ली तो उससे 110 नशीली गोलीयां पकड़ी गई कथित दोषी की पहचान अमित कुमार निवासी वार्ड नंबर 09 गढ़शंकर के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी खिलाफ एनडीपीएस एक्ट तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है। आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल कर गहराई से पूछताछ की जाएगी कि उक्त नशा तस्कर किससे नशीली गोलीयां खरीदता है और आगे किन किन व्यक्तियों को बेचता है।