11132 केसों का मौके पर निपटारा : वर्ष की तीसरी राष्ट्रीय लोक अदालत में हुआ, वर्षों से लंबित मामलों का मौके पर ही किया गया निपटारा

by

होशियारपुर, 09 सितंबर: जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी होशियारपुर की ओर से पंजाब स्टेट कानूनी सेवाएं अथारिटी एस.ए.एस नगर के निर्देशों पर आज जिले में वर्ष की तीसरी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस लोक अदालत में लोक अदालत में सिविल मामले, रेंट मामले, एम.ए.सी.टी, 138 नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट, फैमिली मैटर, लेबर मैटर्स, बैंक मामले, बिजली व पानी के बिल, ट्रैफिक चालान, कचहरी में पेंडिंग व प्री-लिटिगेटिव व अन्य मामलों का निपटारा करवाने संबंधी केस रखे गए।
जानकारी देते हुए सी.जे.एम-कम-सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी अपराजिता जोशी ने बताया कि जिला एवं सत्र न्यायधीश-कम-चेयरमैन जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी दिलबाग सिंह जौहल के नेतृत्व में जिले में लगाई गई लोक अदालत में कुल 31 बैंच बनाए गए। जिनमें से होशियारपुर ज्यूडिशियल कोर्ट में 13 बैंच, सब-डिविजन दसूहा में ज्यूडिशियल कोर्ट के 4 बैंच, गढ़ंशकर में ज्यूडिशियल कोर्ट के 3 बैंच और मुकेरियां में ज्यूडिशियल कोर्ट के 3 बैंच व रेवेन्यू कोर्ट के 8 बैंचों का गठन किया गया। उन्होंने बताया कि लोक अदालतों में 14105 केसों की सुनवाई हुई व 11132 केसों का मौके पर निपटारा किया गया और कुल 277196757 रुपए के अवार्ड पास किए गए।
राष्ट्रीय लोक अदाल में अतिरिक्त प्रिंसिपल जज फैमिली कोर्ट किरण बाला के बैंच के प्रयासों से 4 वर्ष पुराना केस अनुराधा बनाम मनीश कुमार का 125 सी.आर.पी.सी गार्डियन एंड वार्ड एक्ट और 498-ए, 406 आई.पी.सी थाना सदर, होशियारपुर के केस में आपसी समझौते व राजीनामे से केस का निपटारा किया गया।
अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश पलविंदरजीत कौर के बैंच के प्रयासों से पुपिंदर कौर बनाम सतनाम सिंह केस में दोनों पक्षों के बीच समझौता करवाया गया। इस केस में माननीय जज साहिबान के प्रयासों से पुपिंदर कौर ने उत्तरदाता को 2 लाख रुपए की रकम जिला एवं सत्र न्यायधीश की मौजूदगी में अदाल की, जो कि उत्तरदाता द्वारा अलग तौर पर प्राप्त की गई है।
ज्यूडिशियल मैजिस्ट्रेट फस्र्ट क्लास रिंकी अग्निहोत्री के बैंच के प्रयासों से बैंक आफ बड़ौदा बनाम गुरविंदर मोहन सिंह के नाम के प्री-लिटिगेटिव केस की सुनवाई हुई। उत्तरदाता की ओर से वसूली योग्य रकम 23,93,386 रुपए थी, जिसमें बैंच के प्रयासों से 2,50,000 जिसमें उत्तरदाता ने मौके पर 1 लाख रुपए की रकम की अदायगी की व बाकी की रकम 1,50,000 रुपए 31 नवंबर 2023 को या इससे पहले देने पर रजामंदी जताई। इस तरह इस बैंच की ओर से अपनी पूरी कोशिशों से नेशनल लोक अदालत में इस केस का निपटारा किया गया।
सिविल जज जूनियर डिविजन गुरप्रीत कौर की ओर से एक केस भारत भूषण बनाम संदीप कौर दीवानी मुकद्दमे में दोनों पक्षों के माध्यम से स्पैसिफिक परफारमेंस आफ एग्रीमेंट टू सेल 09.01.2012 के माध्यम से मौजूदा केस जो सात साल पुराना था, जिसका समझौता इस राष्ट्रीय लोक अदालत में किया गया।
इसके अलावा अतिरिक्त सिविल जज सीनियर डिविजन दसूहा परमिंदर कौर बैंस की ओर से सात वर्ष से अधिक पुराना दीवानी केस जिसमें जायदाद की रकम 1,05,35,000 रुपए थी, जिसका फैसला बैंच के प्रयासों से समझौते व आपसी राजीनामे से किया गया।
अतिरिक्त सिविल जज सीनियर डिविजन मुकेरियां अमरदीप सिंह बैंस के प्रयासों से बैंक आफ बड़ौदा बनाम पुरुषोत्तम लाल के नाम के प्री-लिटिगेटिव केस की सुनवाई हुई। जिसमें रिकवरी की कुल रकम 6,04,548 रुपए थी, जिसका फैसला 5000 रुपए में किया गया। इसके साथ एक और मामला एस.बी.आई बनाम लाइन पिजाजो प्री-लिटिगेटिव केस था। इस बैंक के दखल से दावेदार बैंक का दावा 43,50,400 रुपए की रकम का निपटारा किया गया, जिसका 33,00,000 है। वर्णनीय है कि उपरोक्त प्री-लिटिगेटिव केस दावेदार बैंक की ओर से अपने बकाए की वसूली के लिए शुरु किया गया। जिसका निपटारा राष्ट्रीय लोक अदालत में किया गया।
राष्ट्रीय लोक अदालक में मौके पर विक्टम कंपनसेशन केस में जिला स्तरीय कमेटी होशियारपुर की ओर से एक रोड एक्सीडेंट अनट्रेस केस में मृतक के पारिवारिक सदस्यों को विक्टिम कंपनसेशन स्कीम-2017 के अंतर्गत 2 लाख रुपए का मुआवजा देने का अवार्ड पास किया गया। राष्ट्रीय लोक अदाल में मौके पर पुलिस विभाग के कर्मचारियों की ओर से ट्रैफिक चालान भुगतने आए हुए व्यक्तियों के लिए स्पेशल हैल्प डेस्क लगाए गए ताकि अदालत में लगे हुए ट्रैफिक चालान आसानी से भुगताए जा सकें।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

आप की सरकार बनते ही सबसे सबसे पहले कुल्हाड़ी गरीबों पर, गरीबों को घरों को रिपेयर के लिए दिए पैसों पर रोक : निमिषा मेहता

  आप की सरकार बनते ही सबसे सबसे पहले कुल्हाड़ी गरीबों पर, गरीबों को घरों को रिपेयर के लिए दिए पैसों पर रोक : निमिषा मेहत गढ़शंकर हलके के 7138 लोगो के घरों की...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल मुसीबत में…..दिल्ली हइकोर्ट ने नोटिस भेज कर जवाब मांगा

नई दिल्ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बाद अब उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल मुसीबत में घिरती नजर आ रही हैं। सुनीता केजरीवाल को कोर्ट से झटका लगा है। दिल्ली हाईकोर्ट ने सुनीता...
article-image
पंजाब

108 संत बाबा हरि सिंह जी की याद को समर्पित धार्मिक समारोह का किया आयोजन

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : संत बाबा हरि सिंह जी महाराज नैकी वालों की तपस्थली गांव पंजोडा में गुरुद्वारा नैकी साहिब में संत बाबा जसपाल सिंह पंजोडा के नेतृत्व में 108 संत बाबा हरी सिंह जी...
article-image
पंजाब

गांव डघाम में सिख इतिहास की जानकारी से संबंधित करवाए मुकाबले

गढ़शंकर, 1 जनवरी : गढ़शंकर के गांव डघाम में साहिबजादों के शहीदी समागम को समर्पित तथा सिख इतिहास की जानकारी से संबंधित मुकाबले करवाए गए। इसमें बच्चों के गुरुओं, साहिबजादों तथा बंदा सिंह बहादुर...
Translate »
error: Content is protected !!