118 ग्राम हेरोइन व 892 ग्राम नशीला पाउडर जिला होशियारपुर की पुलिस ने किया बरामद : जिला में नशे की तस्करी के छह मामले दर्ज, महिला सहित छह काबू

by

काबू की गई महिला हिमाचल के जिला कांगडा की रहने वाली

नीरज शर्मा, होशियारपुर :  नशे की तस्करी के मामले में जिला पुलिस ने विभिन्न थानों में छह मामले दर्ज कर महिला सहित छह लोगों को काबू किया है। आरोपितों की पहचान अमरजोत सिंह संधू निवासी खटखड़ कलां, हरविंदर सिंह उर्फ मोनू निवासी रविदास नगर, होशियारपुर, विशाल सैनी मोहल्ला प्रेमगढ़ होशियारपुर, अमरीक सिंह निवासी रंधावा बरोटा हाल निवासी रविदास नगर, होशियारपुर, इंद्रजीत सिंह उर्फ इंदू निवासी लेहल, रीना कुमारी निवासी बरोटा, जिला कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश के रुप में हुई है। पहले मामले में थाना गढ़शंकर की पुलिस ने अमरजोत सिंह को 100 ग्राम हेरोइन सहित नहर वाले पुल, बंगा रोड से गिरफ्तार किया है। जबकि थाना माडल टाउन की पुलिस ने एक आऱोपित को 260 ग्राम नशीले पाउडर सहित काबू किया है। आरोपित की पहचान हरविंदर सिंह उर्फ मोनू निवासी रविदास नगर के रुप में हुई है। एएसआई चरणजीत सिंह ने बताया कि गत दिवस उन्होंने सुतैहरी खुर्द के पास नाके बंदी के दौरान हरविंदर सिंह को शक के आधार पर रोक कर जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 260 ग्राम नशीला पाउडर बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपित को काबू कर मामला दर्ज कर लिया है। वहीँ एक अन्य मामले में थाना माडल टाउन की पुलिस ने 18 ग्राम हेरोइन सहित मोहल्ला प्रेमगढ़, होशियारपुर के रहने वाले विशाल सैनी को गिरफ्तार किया है। आऱोपित को पुलिस ने भंगी पुल टी प्वाइंट के पास नाकेबंदी के दौरान काबू किया है। एएसआई गुरदीप सिंह ने बताया कि गत दिवस उन्होँने भंगी पुल टी प्वाइंट के पास नाकेबंदी की थी। इस दौरान उन्होंने शक के आधार पर उक्त आरोपित को रोक कर जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 18 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने आरोपित को काबू कर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है। वहीँ बुल्लोवाल पुलिस ने अमरीक सिंह निवासी रंधावा बरोटा को गुप्त सूचना के आधार पर काबू कर उसके पास से 263 ग्राम नशीला पाउडर बरामद किया है। जबकि हरियाना थाना की पुलिस ने गांव कोठे मुकदम चौक के पास नाकेबंदी के दौरान इंद्रजीत सिंह उर्फ इंदू को 259 ग्राम नशीले पाउडर सहित काबू किया है। वहीँ एक अन्य मामले में मुकेरियां पुलिस ने एक महिला को 110 ग्राम नशीले पाउडर सहित काबू किया है। काबू की गई महिला का नाम रीना कुमारी है व वह बरोटा, इंदौरा, जिला कांगड़ा की रहने वाली है। एएसआई सुखदेव सिंह ने बताया कि गत दिवस उन्होँने घसीटपुर के पास नाकेबंदी के दौरान उक्त महिला को शक के आधार पर रोक कर जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 110 ग्राम नशीला पाउडर बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपित को काबू कर मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

HDCA’s Shivani’s selection

Hoshiarpur / Daljeet Ajnoha/Jan.2 :   Hoshiarpur District Cricket Association (HDCA) player Shivani’s selection in Punjab Under-23 team is a matter of pride for all Hoshiarpur residents and this has made the entire Hoshiarpur district...
article-image
पंजाब

लुधियाना की इंडस्ट्री ने भारत देश की दुनियां में पहचान बनाई-बावा,दीवान

बाबा विश्वकर्मा जी का पावन एतिहासिक दिवस बाबा विश्वकर्मा अंतर्राष्ट्रीय फाऊडेंशन द्वारा राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन करके मनाया गया बाबा विश्वकर्मा जी किरतीयों के देवता व सृष्टि के सिर्जनहार -गुरकीरत सिंह कोटली लुधियाना...
article-image
पंजाब , हरियाणा

सुनील जाखड़ ने हरियाणा विधानसभा के लिए जमीन आवंटन का किया विरोध, पीएम से फैसले पर दोबारा विचार की मांग

चंडीगढ़  :  पंजाब भाजपा प्रमुख सुनील जाखड़ ने गुरुवार को केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में हरियाणा को अपना विधानसभा परिसर बनाने के लिए 10 एकड़ जमीन आवंटित करने के केंद्र के कदम का विरोध...
article-image
पंजाब

चिता से उठवाई पुलिस ने लाश : मृतक महिला की जांघ पर काले पैन से मारने वालों के नाम का लिखा सुसाइड नोट

फिल्लौर : फिल्लौर में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। महिला के ससुराल पक्ष की महिलाएं व अन्य रिश्तेदार जब उसे अंतिम स्नान करवाने लगे तो उसकी मौत का राज...
Translate »
error: Content is protected !!