गढ़शंकर, 20 दिसंबर : गढ़शंकर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उससे 12 नशे के इंजेक्शन बरामद किए हैं। इस संबंध में एसएचओ गढ़शंकर जैपाल ने प्रेसनोट जारी कर बताया कि एसएसपी होशियारपुर सुरिंदर लांबा द्वारा नशा तस्करों के विरुद्ध जारी अभियान को उस वक्त सफलता मिली जब इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह पुलिस पार्टी के साथ बिस्त दोआब नहर पुल नवांशहर रोड पर थे तो उन्होंने नहर पुल के साथ जा रही व्यक्ति पर संदेह होने पर रोककर पूछताछ की तो उसने अपना नाम लाडी पुत्र सतपाल निवासी मोहनोवाल थाना गढ़शंकर बताया। उन्होंने कहा कि उक्त व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसके पास से 12 नशे के इंजेक्शन बगैर लेबल के बरामद हुए। एसएचओ जैपाल ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध 22-61-85 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि वह नशा किस्से खरीद करता है और आगे किन लोगों को बिक्री करता था।
12 नशे के इंजेक्शन के साथ आरोपी गिरफ्तार
Dec 20, 2023