12 पुलिसकर्मी सस्पेंड – पंजाब में पुलिस की गुंडागर्दी पर एक्शन… सेना के कर्नल को पीटने वाले, जांच शुरू

by
पटियाला : पटियाला में भारतीय सेना के कर्नल की बेरहमी से पिटाई करने के मामले में बड़ा एक्शन लिया गया है। इस मामले में पटियाला एसएसपी ने 12 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। घटना में शामिल पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है।
एसएसपी नानक सिंह ने बताया कि सभी पुलिस कर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं। 45 दिन में जांच पूरी कर ली जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि हम सेना अधिकारी के मामले में माफी मांगते हैं। हम सेना का पूरा सम्मान करते हैं।
क्या कहा कर्नल के परिवार ने?
इस घटना के संबंध में कर्नल की पत्नी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उनके पुष्पिंदर सिंह बाठ और मेरे बेटे अंगद सिंह को पुलिस इंस्पेक्टर हरजिंदर सिंह ढिल्लों, इंस्पेक्टर हैरी बोपाराय और इंस्पेक्टर रोनी सिंह और उनके करीब 10 पुलिसकर्मियों ने डंडों, बेसबॉल बैट और कुछ तेजधार हथियारों से बेरहमी से पीटा।
इस दौरान उनके पति को काफी चोटें आई हैं, उनका बायां हाथ टूट गया है। जबकि बेटे अंगद सिंह के सिर पर गहरा जख्म है। दोनों 14 मार्च की दोपहर 2:00 बजे से उपचाराधीन अस्पताल में दाखिल हैं। घटना स्थल की फुटेज में सब कुछ साफ है। घटना के बाद पति और बेटे का बयान काफी देरी से दर्ज किया गया। लेकिन आज तक संबंधित थाने की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। मेरे बार-बार अनुरोध और सिविल लाइंस, पटियाला पुलिस स्टेशन के चक्कर लगाने के बावजूद अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।
क्या है मामला?
बता दें कि पटियाला में सेना के कर्नल और उनके बेटे से मारपीट के मामले में पुलिस विभाग ने बड़ा एक्शन लिया है। इस मामले में 12 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। मारपीट का पूरा मामला वीडियो में रिकॉर्ड हो गया। परिजनों ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई। यह पूरा विवाद पार्किंग को लेकर हुआ था।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

बीटेक के स्टूडेंट नवजोत सिंह की हत्या मामले में 4 आरोपी अरेस्ट: नवजोत की हत्या को महज बिजली बिल भरने के एक मामूली विवाद के कारण दिया अंजाम

चंडीगढ़ : पंजाबी यूनिवर्सिटी में बीटेक के स्टूडेंट नवजोत सिंह की हत्या मामले में पुलिस ने 4 आरोपी अरेस्ट किए हैं। सभी हत्यारोपी वारदात को कैंपस स्थित इंजीनियरिंग विभाग के पास अंजाम देकर फरार...
article-image
दिल्ली , पंजाब , समाचार , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

व्हिस्की, रम, वाइन और बीयर…. इन सबमें से सबसे ज्यादा नशा किसमें होता ? पीने वाले भी नहीं जानते होंगे!  

दारू पीना तो जैसे अब आम हो गया है। दारू के कई प्रकार होते हैं, जिनमें मुख्य रूप से व्हिस्की, रम, वाइन और बीयर हैं। हर प्रकार के अल्कोहल का शरीर पर अलग-अलग असर...
article-image
हिमाचल प्रदेश

शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की अब नहीं होगी खैर : 1,000 सैंपल में से 229 में शराब के सेवन की आई बात सामने

एएम नाथ। शिमला :  हिमाचल प्रदेश में रासायनिक विश्लेषण के लिए राज्य की फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला में भेजे गए 1,000 रक्त सैंपल में से 229 में वाहन चलाते समय शराब के सेवन की बात...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

गिरफ्तारी टिप्पणी पर जर्मनी का राजनयिक तलब -वादे पूरे करने वह जल्द बाहर आएंगे : ऐसी सलाखें नहीं जो ज्यादा दिन रख सकें अंदर

नई दिल्ली :   आबकारी नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तार किए गये दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कल्ड शनिवार को हाईकोर्ट का रुख किया, लेकिन उन्हें राहत नहीं मिली दिल्ली हाईकोर्ट...
Translate »
error: Content is protected !!