12 पुलिसकर्मी सस्पेंड – पंजाब में पुलिस की गुंडागर्दी पर एक्शन… सेना के कर्नल को पीटने वाले, जांच शुरू

by
पटियाला : पटियाला में भारतीय सेना के कर्नल की बेरहमी से पिटाई करने के मामले में बड़ा एक्शन लिया गया है। इस मामले में पटियाला एसएसपी ने 12 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। घटना में शामिल पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है।
एसएसपी नानक सिंह ने बताया कि सभी पुलिस कर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं। 45 दिन में जांच पूरी कर ली जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि हम सेना अधिकारी के मामले में माफी मांगते हैं। हम सेना का पूरा सम्मान करते हैं।
क्या कहा कर्नल के परिवार ने?
इस घटना के संबंध में कर्नल की पत्नी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उनके पुष्पिंदर सिंह बाठ और मेरे बेटे अंगद सिंह को पुलिस इंस्पेक्टर हरजिंदर सिंह ढिल्लों, इंस्पेक्टर हैरी बोपाराय और इंस्पेक्टर रोनी सिंह और उनके करीब 10 पुलिसकर्मियों ने डंडों, बेसबॉल बैट और कुछ तेजधार हथियारों से बेरहमी से पीटा।
इस दौरान उनके पति को काफी चोटें आई हैं, उनका बायां हाथ टूट गया है। जबकि बेटे अंगद सिंह के सिर पर गहरा जख्म है। दोनों 14 मार्च की दोपहर 2:00 बजे से उपचाराधीन अस्पताल में दाखिल हैं। घटना स्थल की फुटेज में सब कुछ साफ है। घटना के बाद पति और बेटे का बयान काफी देरी से दर्ज किया गया। लेकिन आज तक संबंधित थाने की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। मेरे बार-बार अनुरोध और सिविल लाइंस, पटियाला पुलिस स्टेशन के चक्कर लगाने के बावजूद अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।
क्या है मामला?
बता दें कि पटियाला में सेना के कर्नल और उनके बेटे से मारपीट के मामले में पुलिस विभाग ने बड़ा एक्शन लिया है। इस मामले में 12 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। मारपीट का पूरा मामला वीडियो में रिकॉर्ड हो गया। परिजनों ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई। यह पूरा विवाद पार्किंग को लेकर हुआ था।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

एचएएस अधिकारी केशव राम ने संभाला मेडिकल कॉलेज चंबा में संयुक्त निदेशक का पदभार

एएम नाथ। चम्बा : हिमाचल प्रशासनिक सेवा अधिकारी केशव राम ने 9 दिसंबर को राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय चंबा में संयुक्त निदेशक का पदभार संभाल लिया। वह इससे पूर्व मई 2023 से जनजातीय जिला लाहौल स्पीति...
article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

जरूरतमंदों तक पहुंचेंगे रेडक्रॉस सोसाइटी के सेवा प्रकल्प : उपमंडल स्तर पर भी रेडक्रॉस की शाखाएं की जा रही गठित -डीसी डॉ. निपुण जिंदल

धर्मशाला में रेडक्रॉस सोसाइटी के नवीनीकृत भवन का किया शुभारंभ धर्मशाला, 1 सितम्बर। उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल ने कहा कि रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा जिला कांगड़ा में जनसेवा और लोकहित के अनेक कार्यों को अंजाम...
article-image
पंजाब , समाचार , हरियाणा

पिस्टल से 4 से 5 गोलियां दागी : महिलाओं पर नोट उड़ा रहे थे, परिजनों ने रोका , अज्ञात युवकों ने कर दी फायरिंग

जीरकपुर : जीरकपुर के एक निजी होटल में रविवार देर रात पूल पार्टी के दौरान अज्ञात युवकों ने फायरिंग कर दी। फायरिंग में दो लोग घायल हो गए हैं। जिनमेएक का जीएमसीएच-32 में इलाज...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मैं समझता हूं कि जो भाजपा प्रतिनिधि चुनाव में वोट मांगने के लिए आ रहे, वो किस मुंह से समर्थन मांगने के लिए आ रहे : विक्रमादित्य सिंह

एएम नाथ। मंडी : हिमाचल प्रदेश के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कोई फर्क नहीं पड़ता कि बीजेपी से कौन उम्मीदवार है? हम बीजेपी की ताकत के खिलाफ लड़ रहे हैं।  कांग्रेस नेता विक्रमादित्य...
Translate »
error: Content is protected !!