गढ़शंकर : गढ़शंकर पुलिस ने तीन लोगो को 125 किला चूरा पोस्त सहित ग्रिफतार कर मामला दर्ज कर लिया और उनकी दो गाडिय़ों को भी पुलिस ने कबजे में ले लिया।
एसएचओ जसवंत सिंह की देखरेख में सब इंस्पेकटर रविंद्र सिंह दुारा पुलिस पार्टी के साथ गढ़शंकर श्री अनंदपुर साहिब सडक़ पर नाका लगाया हुया था। इस दौरान गांव डुगरी की और से आती सविफट कार नंबर पीबी-65-एल-1991 को रोक कर तलाशी ली तो उसमें से पुलिस ने तीन बोरों में से 75 किलो चूरा पोसत बरामद किया और कार चालक मनविंदर सिंह पुत्र हेम राज निवासी रोड़मजारा को ग्रिफतार कर लिया। इसी तरह वरना कार नंबर एचआर-01-एई-2600 को रोक कर तलाश्ी ली तो उसमें से दो बारे प्लासटिक बोरों में से 50 किलों चूरा पोसत बरामद किया और कार चालक जसविंदर सिंह पुत्र चरन सिंह निवासी रोड़ मजारा इस समय निवासी अंबाला और कार में स्वार उसका साथी जतिंद्र कुमार निवासी गढ़शंकर,जिला होशियारपुर को पुलिस ने ग्रिफतार कर मामला दर्ज कर लिया। गढ़शंकर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर नंबर 63 धारा 15-61-85 एनडीपीएस एकट तहत मामला दर्ज कर लिया।
फोटो : एसएचओ जसवंत सिंह व अन्य पुलिस कर्मचारी पकड़े गए आरोपियों व उनसे पकड़ी गए चूरा पोसत के बोरे।
125 किलो चूरा पोस्त सहित 3 ग्रिफतार: आरोपियों की दो कारों को पुलिस ने कबजे में लिया. 15-61-85 एनडीपीएस एकट तहत मामला दर्ज
May 12, 2023