13 राज्यों के लोगों की शिकायत : करोड़ों की साइबर ठगी …3 आरोपी गिरफ्तार,

by

 

एएम नाथ/ रोहित जसवाल । नालागढ़ : करोड़ों की साइबर ठगी में नालागढ़ से तीन आरोपियों को बद्दी पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं।  नालागढ में आरोपियों ने  21 बैंक खाते खोल रखे थे और इन खातों में से 4.68 करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ है। पुलिस ने इन संदिग्ध बैंक खातों को फ्रीज कर दिया और 5 मोबाइल नंबर व 3 ईमेल ब्लाॅक कर दिए हैं। पुलिस के मुताबिक इनमें कई और आरोपी शामिल हो सकते हैं।

पुलिस के अनुसार मामले में कुल 6.67 करोड़ रुपये की ठगी हुई है। इसमें बद्दी व नालागढ़ में स्थापित बैंकों से पैसों का लेनदेन हुआ। यह लेनदेन चेक, एटीएम, इंटरनेट बैकिंग व बैंक वाउचर के माध्यम से हुआ। इस पर 15 अप्रैल को नालागढ़ में मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने अमृत पाल, फिरोज खान, जसप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया। आरोपी अमृत पाल नालागढ़ के रतयोड़ का रहने वाला है। इसके नालागढ़ के कुल 9 बैंक खाते विभिन्न बैंकों में पाए गए। इन बैंक खातों से लगभग 40 लाख रुपये का लेनदेन हुआ। इसी तरह फिरोज खान नालागढ़ के नवांग्राम का रहने वाला है और इसके विभिन्न आठ बैंक खातों में करीब 4 करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ है। तीसरा आरोपी नालागढ़ के रतयोड़ निवासी जसप्रीत सिंह के कुल चार बैंक खातों में लगभग 28 लाख का लेनदेन हुआ।13 राज्यों के लोगों ने  की हुई थी शिकायतें :   हेल्पलाइन नंबर 1930 के माध्यम से 13 राज्यों से शिकायतकर्ताओं ने शिकायत दर्ज करवाई थी। साइबर क्राइम से संबंधित विभिन्न बैंकों में खोले गए लगभग 23 बैंक खातों का इस्तेमाल शेयर ट्रेडिंग, यूएस डीटीसीआर वाईपीटीओ इनवेस्टमेंट के नाम पर लोगों का पैसा धोखे से डलवाने में किया जाता था। मामले में अब तक कुल 6.67 करोड़ की ठगी का खुलासा हुआ है। सबसे ज्यादा लेनदेन बद्दी-नालागढ़ में स्थापित बैंकों के माध्मय से हुआ।

एएसपी बद्दी अशोक वर्मा :  पुलिस ने साइबर फ्रॉड में नालागढ़ से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले में कई और आरोपी शामिल हो सकते हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी हैं।

 

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

सांसद मनीष तिवारी द्वारा बंगा – गढ़शंकर – श्री आनंदपुर साहिब रोड के नवीनीकरण की शुरुआत

37.73 किलोमीटर लंबे रोड को 40.2 करोड़ रुपए की लागत से चौड़ा करके दोबारा बनाया जाएगा गढ़शंकर/नवांशहर, 25 नवंबर: श्री आनंदपुर साहिब से सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी द्वारा लंबे वक्त से...
article-image
हिमाचल प्रदेश

6 नवनिर्वाचित विधायकों को विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने पद एवं गोपनीयता की दिलाई शपथ

एएम नाथ : शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा के पुस्तकालय परिसर में आयोजित शपथ समारोह में छह नवनिर्वाचित विधायकों को विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह...
article-image
पंजाब

बलजिंदर मन्नू ने बैंस की किताब ‘जाना ए उस पार’ का विमोचन किया

माहिलपुर – इंग्लैंड के लीसेस्टर की प्रसिद्ध कवयित्री जसवंत कौर बैंस द्वारा संपादित कहानियों और निबंधों के संग्रह का विमोचन शिरोमणि बाल साहित्यकार बलजिंदर मान ने क्रुम्बलन भवन, माहिलपुर में किया। अपने संबोधन में...
article-image
पंजाब

अकाल ग्रुप के चेयरमैन सुखदेव सिंह जज ने कहा राजीव वालिया द्वारा पंजाब में नई नई खेलों को लेकर आना युवा पीढ़ी के लिए अहम प्रयास

सुल्तानपुर लोधी/होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : पहली नेशनल महिला टेपबाल क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन अकाल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम सुल्तानपुर लोधी में 27,28 नवंबर 2024 को टेपबाल क्रिकेट ऐसोएशन पंजाब की ओर से अध्यक्ष राजीव वालिया और...
Translate »
error: Content is protected !!