जालंधर । पंजाब के जिला फरीदकोट में रेलवे लाइनों पर बैठ नशा बेचने वाले का वीडियो सुबह से वायरल हो रहा है और इसे नवजोत सिंह सिद्धू ने इस वीडियो को अपने ट्वीट करके भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के कन्वीनर अरविंद केजरीवाल पर तंज हैं। भगवंत मान सरकार ने नशा खत्म करने के लिए पुलिस को नशा तस्करों से सख्ती से निपटने के आदेश दिए हैं। इसके बावजूद नशा खुलेआम बिक रहा है। उकत वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमे युवक रेलवे लाइनों पर बैठकर युवकों, शरेआम नशे की पुड़िया वेच रहा है। खरीदने वालों में नाबालिग बचे व महिलाये शामिल थी। सिद्धू ने कहा है कि एसटीएफ की रिपोर्ट और माननीय उच्च न्यायालय ने कई मौकों पर देखा है कि ड्रग पैडलर, पुलिस और राजनेता के बीच एक गठजोड़ मौजूद है, जिसे अभी तक तोड़ा नहीं जा सका है। राजनीतिक अनुपस्थित ही रहेंगे और प्रभाव स्पष्ट रूप से दिख रहा है।
नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट में जो कहा :
एसटीएफ की रिपोर्ट और माननीय उच्च न्यायालय ने कई मौकों पर देखा है कि ड्रग पेडलर, पुलिस और राजनेता के बीच एक गठजोड़ मौजूद है, जिसे अभी तक तोड़ा नहीं जा सका है।
एसएसपी अवनीत कौर सिद्धू ने रीट्वीट के कर कहा कि आरोपी को तत्काल कार्रवाई करते हुए संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। फरीदकोट पुलिस नशे के खिलाफ अपनी लड़ाई में पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।