15 लाख रुपए की लागत से बनने वाली स्टेडियम के निर्माण कार्य की मंत्री अरोड़ा ने करवाई शुरुआत

by

होशियारपुर:
उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पंजाब सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की प्राथमिकता हमेशा प्रदेश का विकास रहा है और हमेशा यह यकीनी बनाया गया है कि सरकार की ओर से चलाई जा रही अलग-अलग योजनाओं का लाभ सही व्यक्ति तक पहुंचे। वे गांव महिलांवाली में स्मार्ट विलेज कैंपेन के अंतर्गत 30 लाख रुपए की लागत से गलियों-नालियों, श्मशानघाट के निर्माण व गंदे पानी की निकासी के लिए करवाए गए विकास कार्यों का उद्घाटन करने के दौरान लोगों को संबोधित कर रहे थे। इसके अलावा उन्होंने गांव में 15 लाख रुपए की लागत से स्टेडियम के निर्माण कार्य की भी शुरुआत करवाई।
कैबिनेट मंत्री ने गांव वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि लोगों को सरकार की ओर से चलाई जा रही अलग-अलग योजाओं के बारे में जानकारी होनी बहुत जरु री है, क्योंकि जानकारी से ही इन योजनाओं का फायदा उठाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि गांवों के सर्वांगीण विकास को लेकर पंजाब सरकार गंभीर है, जिसके लिए सरकार द्वारा गांवों में मूलभुत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए लगातार प्रयास जारी है। उन्होंने गांव वासियों को विश्वास दिलाया कि जहां विकास के पक्ष से गांव में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी वहीं योज्य व्यक्ति को अलग-अलग योजनाओं के अंतर्गत दी जा रही सुविधाएं भी सुनिश्चित की जाएंगी।
सुंदर शाम अरोड़ा ने अपील करते हुए कहा कि कोविड-19 के चलते सभी लोग सरकार व जिला प्रशासन की ओर से जारी हिदायतों का पालन करें और सामाजिक दूरी बनाएं रखे। इसके अलावा बाहर निकलते समय मास्क व समय-समय पर सैनेटाइजर का प्रयोग जरुर करें। उन्होंने लाभार्थियों को कोविड टीकाकरण करवाने के लिए भी प्रेरित किया। इस मौके पर मेयर सुरिंदर कुमार, ब्लाक समिति सदस्य किरन मल्ही, बिल्ला दिलावर, सरपंच हरजिंदर कौर, बी.डी.पी.ओ अभय चंद्र, देहाती कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन कर्म चंद, संजीव कुमार मिंटू, राहुल गोहिल, गुलशन राय, पंच कमल कुमार, पंच रजिंदर कौर, पंच कमलजीत, पंच जस्सा, अजमेर सिंह, राम मूर्ति, रमा देवी, सेवक राम दत्ता, मनोहर लाल दत्ता, सरवन राम, सर्वजीत कौर, बबिता रानी, गुरदीप कटोच आदि भी मौजूद थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , समाचार

105 ने किया रक्तदान : ग्रीन विलेज वेलफेयर सोसायटी, बीनेवाल ने रक्तदान कैम्प किया शहीद करतार सिंह सराभा के शहीदी दिवस को समर्पित

गढ़शंकर । ग्रीन विलेज वेलफेयर सोसायटी, बीनेवाल दुआरा शहीद करतार सिंह सराभा के शहीदी दिवस को समर्पित तीसरा रक्तदान कैम्प विशवकर्मा मंदिर अड्डा झुंगिया, बीनेवाल में लगाया गया। जिसमें 105 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।...
article-image
पंजाब

भारतीय इंकलाबी मार्क्सवादी पार्टी ने धरने पर बैठे पहलवानों का किया समर्थन

गढ़शंकर : भारतीय इंकलाबी मार्क्सवादी पार्टी की गढ़शंकर इकाई ने दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन कर रहे पहलवानों का समर्थन करने की घोषणा करते हुए सचिव रामजी दास चौहान, मास्टर बलवंत राम...
article-image
पंजाब

Seminar Organized by the Disabled

Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/Sept.6 : Seminar Organized by the Disabled Person’s Welfare Committee on Teacher’s Day On the occasion of Teacher’s Day, the Disabled Persons Welfare Committee, an organization working for the well-being of differently-abled individuals,...
पंजाब

अतिरिक्त जिला मैजिस्ट्रेट ने गांव हकूमतपुर, बरियाना कलां व चक्क राउता को माइक्रो  कंटेनमेंट जोन किया घोषित

होशियारपुर: अतिरिक्त जिला मैजिस्ट्रेट-कम-अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(सामान्य) अमित कुमार पांचाल ने होशियारपुर में कोविड-19 संबंधी मौजूदा हालात व स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों को ध्यान में रखते हुए धारा 144 सी.आर.पी.सी के अंतर्गत मिले अधिकारों का...
Translate »
error: Content is protected !!