15 लाख रुपए का राहत राशि चेक : डाॅ. शांडिल ने जडोन गांव की प्रभावित जमुना देवी को वितरित किया

by

कण्डाघाट : स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री कर्नल डाॅ. धनीराम शांडिल ने आज सोलन ज़िला के कण्डाघाट उपमण्डल की ग्राम पंचायत ममलीग के गांव जडोन में गत दिनों से भारी वर्षा से प्रभावित जमना देवी के परिवार को राज्य आपदा निधि के तहत 15 लाख रुपए की राहत राशि का चेक भेंट किया।
गत दिनों भारी वर्षा एवं भूस्खलन के कारण जमुना देवी के परिवार के 07 सदस्यों की दुःखद मृत्यु हो गई थी। इस आपदा में उनका मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया था।
डाॅ. शांडिल ने इस अवसर पर कहा कि अपनों की मृत्यु के कारण उपजे दुःख एवं खालीपन को कभी नहीं भरा जा सकता। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के संवदेनशील नेतृत्व में प्रदेश सरकार यह प्रयास कर रही है कि प्रभावितों के ज़ख्मों पर मरहम लगाकर उनके दुःख को कम किया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार प्रभावितों के साथ है और समयबद्ध राहत एवं पुनर्वास सुनिश्चित बनाना प्रदेश सरकार का उद्देश्य है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस हृदय विदारक समय में प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू स्वयं प्रभावित परिवार का दुःख साझा करने जडोन पहंुंचे।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इससे पूर्व पीड़ित परिवार को एक लाख रुपए की फौरी सहायता राशि प्रदेश सरकार की ओर से प्रदान की जा चुकी है।
हिमाचल प्रदेश कोली समाज के अध्यक्ष उत्तम कश्यप ने पीड़ित परिवार को 20 हजार रुपए तथा ज़िला शिमला के प्रभावित रति राम को 30 हजार रुपए की सहायता राशि का चेक स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. धनीराम शांडिल के माध्यम से भेंट किया।
पूर्व सैनिक कल्याण संघ सायरी व ममलीग के अध्यक्ष नरेश कुमार ने जमुना देवी को 03 हजार रुपए प्रदान किए।
स्वास्थ्य मंत्री ने तदोपरांत प्रदेश की स्वास्थ्य सचिव एम.सुधा देवी तथा निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग डाॅ. गोपाल बेरी के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सायरी का निरीक्षण किया।
उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सायरी को शीघ्र ही आदर्श स्वास्थ्य केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने इस संबंध में स्वास्थ्य सचिव एम.सुधा देवी तथा निदेशक स्वास्थ्य विभाग डाॅ. गोपाल बेरी को उचित दिशा निर्देश जारी किए।
डाॅ. शांडिल ने तदोपरांत पुलिस चौकी सायरी का निरीक्षण भी किया।
उन्होंने इस अवसर पर जन समस्याएं सुनी और सम्बन्धित अधिकारियों को इनके शीघ्र निपटारे के निर्देश दिए।
खण्ड कांग्रेस सोलन के अध्यक्ष संजीव ठाकुर ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. धनीराम शांडिल आपदा प्रभावित लोगों का कष्ट कम करने के लिए दिन-रात कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रभावित लोगों का शीघ्र पुनर्वास हो और उन्हें हर संभव सहायता मिले, इस दिशा में स्वास्थ्य मंत्री कार्यरत हैं।
इस अवसर पर क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुन्दर सिंह जसवाल, ग्राम पंचायत मामलीग के प्रधान हरिचंद ठाकुर, उप प्रधान संदीप ठाकुर, खण्ड कांग्रेस समिति सोलन के अध्यक्ष संजीव ठाकुर, उपमण्डलाधिकारी कंडाघाट सिद्धार्थ आचार्य, खंड विकास अधिकारी कंडाघाट नरेश शर्मा, हिमाचल प्रदेश कोली समाज के महामंत्री राजेश कोष, कोषाध्यक्ष एल.आर कश्यप, क्षेत्रीय अस्पताल सोलन के चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. एस.एल वर्मा, खण्ड चिकित्सा अधिकारी सायरी डाॅ. अल्पना कौशल, त्रिलोक शांडिल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा ग्रामीण उपस्थित थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

हिमाचल प्रदेश

डीसीए व पीजीडीसी कोर्सों के लिए आवेदन 31 मई तक करें

ऊना : हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम द्वारा नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ इलैक्ट्रॉनिक्स एंड इनफर्मेशन टेक्नोलॉजी के माध्यम से इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ कम्पयूटर टेक्नोलॉजी में डीसीए पोस्ट ग्रेजुएट तथा पीजीडीसीए कोर्स करवाएं जाएंगे। यह जानकारी...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

होशियारपुर ज़िले और गढ़शंकर का वकील समुदाय हमारी लड़ाई लड़ रहा,  हमारा फ़र्ज़ बनता हम उनका साथ दें : सरिता शर्मा

नए ज़िले के नाम पर खेल करके लोगों को गुमराह किया जा रहा : सरिता शर्मा गढ़शंकर : बिभिन्न पार्टियों के प्रतिनिधियों ने 11 नवंबर को एसडीएम गढ़शंकर और डिप्टी स्पीकर जय किशन रोड़ी...
article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

उपमुख्यमंत्री ने की अपील, रक्तदान कर लोगों के जीवन को बचाएं : वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय श्री राजीव पाठक की याद में सामुदायिक केंद्र दुलेहड में रक्तदान शिविर आयोजित

दुलैहड़ : 4 जून : उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने ऊना के दुलैहड़ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लोगों से अपील करते हुए कहा कि रक्तदान कर लोगों के जीवन को बचाने में अपनी भूमिका...
article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

भ्रष्टाचार की ठोस शिकायत होने पर दोषियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा, बनेगा कानून, खैर छोड़ पेड़ कटान पर लगेगी रोक : सीएम सुक्खू

एएम नाथ। धर्मशाला : मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि भ्रष्टाचार की ठोस शिकायत होने पर दोषियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा। हिमाचल में जो भी सरकार सत्ता में आती है, उसके...
Translate »
error: Content is protected !!