फिरोजपुर : रेलवे कर्मचारी के 17 वर्षीय लड़के को पड़ोसी समेत दो लोगों ने अगवा कर 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी। बात पुलिस तक पहुंची तो आरोपियों ने लड़के का कत्ल कर शव गांव मलवाल जदीद में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी पड़ोसी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका साथी फरार है।
ब्रहम नगरी निवासी अमन ने पुलिस को बताया कि वह अपनी पत्नी कलावती संग बाजार सब्जी लेने गया था, वहां से लौटा तो बेटे शार्थिक ने सब्जी का बैग उठाकर अंदर रखा और फिर कहीं चला गया। काफी देर बाद नहीं लौटा तो उसके मोबाइल पर कॉल की लेकिन उठाया नहीं। उसका बाद में मोबाइल बंद हो गया। मां ने बेटे के दोस्त गौरव को फोन कर पूछा, क्या शार्थिक उसके साथ है तो उसने इन्कार कर दिया। गौरव को घर बुलाकर शार्थिक के मोबाइल पर कॉल करवाई लेकिन कुछ भी जवाब नहीं आया। गौरव घबराकर वहां से अपने घर चला गया। इसके बाद मां ने शार्थिक के मोबाइल पर कॉल की तो एक व्यक्ति बोला। मां ने उसकी आवाज पहचान ली। हालांकि बाद में आरोपी ने मोबाइल बंद कर दिया। इस बारे में पुलिस को शिकायत दी गई। जानकारों का कहना है कि आरोपी परिजनों से 20 लाख रुपये की फिरौती मांग रहे थे। पुलिस तक बात पहुंच गई तो शार्थिक की हत्या कर शव मलवाल जदीद के पास से गुजर रही गंग कैनाल के पास फेंक दिया।
पुलिस ने शक के आधार पर गौरव को हिरासत में लेकर पूछताछ की। गौरव ने स्वीकार किया कि उसने अपने साथी सुखचैन सिंह उर्फ सोनू निवासी गांव मलवाल जदीद के साथ मिलकर शार्थिक की हत्या कर दी है और शव मलवाल जदीद के पास से गुजर रही गंग कैनाल के पास फेंक दिया। पुलिस ने शव बरामद कर लिया है। थाना सदर पुलिस ने आरोपी गौरव व सुखचैन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। गौरव गिरफ्तार है, जबकि सुखचैन फरार है।