18-59 आयु वर्ग में 30 सितंबर तक फ्री लग रही सतर्कता डोज़, सभी लगवाएंः डीसी

by

दूसरी डोज़ के छह माह बाद लगवाई जा सकती है सतर्कता डोज़, पहले 9 महीने बाद लगता था टीका
ऊना :20 जुलाई: वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचाव व इसकी रोकथाम के दृष्टिगत सरकार द्वारा विशेष अभियान के तहत सतर्कता डोज लगाई जा रही है। 15 जुलाई से 30 सितंबर तक चलाए जा रहे इस टीकाकरण अभियान में 18-59 आयु वर्ग के सभी लोगों का मुफ्त टीकाकरण किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि प्रीकॉशन डोज के लिए ऊना जिला में इस आयु वर्ग में 3 लाख 32 हज़ार 716 व्यक्तियों को टीकाकरण किया जाना है, जिनमें से 17 जुलाई तक 505 व्यक्तियों को टीकाकरण किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि पहले यह टीका फ्री नहीं था, लेकिन अब सरकार ने इस आयु वर्ग के लिए भी कोविड वैक्सीनेशन को निशुल्क कर दिया है।
वहीं ऊना जिला में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, फ्रंटलाईन वर्कर तथा 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के कुल 1 लाख 3 हज़ार 340 व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाना है, जिनमें से 17 जुलाई तक 35501 व्यक्तियों को टीकाकरण किया जा चुका है। डीसी ऊना ने बताया कि कोरोना महामारी अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुई है तथा हाल ही में जिला के विभिन्न स्थानों पर कई नए मामले सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि यह देखने में आया है कि टीकाकरण की प्रीकॉशन डोज लेने वाले कोरोना पॉजीटीव लोगों में अन्य मरीजों की तुलना में बहुत कम लक्षण पाए गए तथा वे शीघ्र स्वस्थ्य हुए हैं।
उपायुक्त ऊना ने जिलावासियों से अपील की है कि वह कोरोना महामारी से बचाव व इसकी रोकथाम के दृष्टिगत सभी आवश्यक सावधानियां बरतें तथा सही समय पर कोरोना की सतर्कता डोज लेना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि पहले सतर्कता डोज़ दूसरी डोज़ के 9 माह बाद लगाई जाती थी तथा अब सरकार ने इस अंतराल को घटाकर 6 महीने कर दिया है। उन्होंने स्वयंसेवी संस्थाओं तथा समाज के शिक्षित वर्ग से अपील की है कि वह इस विषय में आम लोगों को भी ज्यादा से ज्यादा जागरूक करें ताकि 15 जुलाई से 30 सितंबर तक सरकार द्वारा चलाए जा रहे विशेष टीकाकरण अभियान के तहत सभी पात्र व्यक्तियों का टीकाकरण सुनिश्चित किया जा सके।
जिला में 51 केंद्रों पर लगाई जाएगी कोविड प्रीकोशनरी डोज
राघव शर्मा ने बताया कि 21 जुलाई को जिला में 51 केंद्रों पर कोविड की प्रीकॉशन डोज दी जाएगी। उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय अस्पताल ऊना के अलावा नागरिक चिकित्सालय अंब, चिंतपूर्णी, गगरेट, हरोली, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संतोषगढ़, धुसाड़ा, दौलतपुर चैक, बीटन, दुलैहड़, भदसाली, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अकरोट, चक्क सरय, शिवपुर, चुरूड, धर्मशाला महंतां, कुठारबीत, पलकवाह, सलोह, बढे़ड़ा, उप स्वास्थ्य केंद्र डंगोली, जनकौर, घंडावल, कुरियाला स्थित झंबर, रक्कड़ स्थित भडोलियां खुर्द, बसडाला (ग्राम पंचायत नारी), कोटला खुर्द, रैंसरी, क्यारियां, परोईयां, चुल्हड़ी, चरोली, चराड़ा, भरमौत, बौल, डीहर, कटोहड़ खुर्द, चाहबाग, हंबोली, पंजोआ, ईसपुर, ललैहड़ी, पंडोगा, पुवोवाल, गोंदपुर के अतिरिक्त आंगनबाड़ी केंद्र अप्पर पंजावर, ग्राम पंचायत घर समनाल, स्विस कैंप फैक्ट्री बाथड़ी, आंगनबाड़ी केलवा, आंगनबाडी़ घर नंगल कलां तथा पंचायत घर भदौड़ी में कोरोना की प्रीकोशन डोज लगाई जाएगी।

You may also like

दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

24 अरब किलोमीटर से आया फोन : हाय मैं हूँ V 1

नासा :  अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा की कई महीनों से चली आ रही टेंशन खत्‍म हो गई है। उसके वोयाजर 1 स्‍पेसक्राफ्ट (Voyager 1 probe) ने पहले की तरह ही काम करना शुरू कर...
हिमाचल प्रदेश

एचआरटीसी में चालक पद के ड्राइविंग टेस्ट एक व दो अप्रैल को बिलासपुर में

ऊना : आर.एम. एचआरटीसी सुरेश धीमान ने जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल पथ परिवहन निगम हमीरपुर मंडल के अधीनस्थ हमीरपुर, बिलासपुर, देहरा, ऊना व नालागढ़ के लिए चालक पद के लिए आवेदन करने...
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

दो कारों की भीषण टक्कर में एक कार नहर में गिरी, जानी नुकसान से बचाव 

गढ़शंकर, 10 फरवरी:  गढ़शंकर आदमपुर मार्ग पर नहर किनारे अड्डा पोसी में दो कारों में भीषण टक्कर हो गई। इसके पश्चात एक कार नहर में गिर गई। इस हादसे में दोनों कारें बुरी तरह...
हिमाचल प्रदेश

सेफ जोन में चल रहे अनुराग ठाकुर के लिए मुकेश बन सकते हैं खतरा : लोकसभा सीट हमीरपुर से डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री को कांग्रेस हाईकमान बना सकती है उम्मीदवार

सतलुज ब्यास टाइमस द्वारा जमीनी हकीकत से जुडी खबर छापे जाने के बाद रिव्यू कर रही कांग्रेस एएम नाथ। हमीरपुर :   हिमाचल प्रदेश में हमीरपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस हाईकमान डिप्टी सीएम मुकेश अग्रिहोत्री...

Leave a Comment

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!