गढ़शंकर : गढ़शंकर चंडीगढ़ मार्ग पर गांव पनाम के निकट ओवरटेक कर रही तेज रफ्तार निजी बस की चपेट में आने से दो सगे भाईओं सहित 3 लोगो की मौत हो गई। पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया। लेकिन ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
गांव पनाम के निकट रिलायंस पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार निजी कंपनी की राजधानी बस ( पीबी-07-बीएस-1729) ने ओवरटेक करते हुए गढ़शंकर की और से आ रहे मोटरसाइकिल (पीबी 07 बीपी- 1410) को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमे मोटरसाइकिल सवार जोगिंदर कुमार उर्फ नीकू पुत्र अंगूरी राम, रमन कुमार उर्फ रॉकी पुत्र अंगूरी राम ( दोनों सगे भाई) और हेम राज पुत्र जगदीश राम निवासी निवासी पंचननगलां थाना माहिलपुर बुरी तरह से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस चौकी समुंदड़ा के इंचार्ज एएसआई सुखविंदर सिंह पुलिस पार्टी के साथ मौके पर ओएहुँच गए और तीनों को सिवल अस्पताल गढ़शंकर में उपचार के लिए पहुंचाया। वहां पर डॉक्टरों ने तीनों को मुर्त घोषित कर दिया।
एएसआई सुखविंदर सिंह ने कहा बस चालक प्रेम लाल निवासी चब्बेवाल मौके से भाग गया उससे शीध्र पकड़ लिया जाएगा। मामला दर्ज किया जा रहा है। बस चालक की की लापरवाही के कारण हादसा हुआ। जिसमें तीनों की मौके पर मौत हो गई। तीनों पंचनंगलां के रहने वाले थे और सुबह बलाचौर जा रहे थे।