एएम नाथ। चम्बा : मतदान केन्द्रों की सूचियों का प्रारूप प्रकाशन 02 सितंबर 2024 को जिला निर्वाचन अधिकारी (उपायुक्त) चम्बा, समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी जिला चम्बा, समस्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (तहसीलदार/ नायब तहसीलदार) जिला चम्बा, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, जिला चम्बा, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद चम्बा व डलहौजी एवं नगर पंचायत चुवाड़ी के कार्यालयों में किया गया है। यह जानकारी उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंबा मुकेश रेपसवाल ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि मतदान केन्द्रों की सूचियां 08 सितम्बर, 2024 तक जन साधारण द्वारा निशुल्क निरीक्षण के लिये उपलब्ध रहेगी। इसके अतिरिक्त मतदाता सूचियों का अवलोकन मुख्य निर्वाचन अधिकारी, हिमाचल प्रदेश की वेबसाइट http://ceohimachal.gov.in पर भी किया जा सकता है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि यदि प्रारूप में प्रकाशित मतदान केन्द्रों की सूचियों में किसी प्रकार का परिवर्तन या कोई आपत्ति/सुझाव हो तो सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एडीएम/एसडीएम) चुराह / भरमौर / चम्बा / डलहौजी व भटियात के कार्यालय में 8 सितंबर 2024 तक प्रस्तुत किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि 8 सितंबर 2024 तक प्राप्त आपत्तियों / सुझावों का निपटारा 18 सितंबर 2024 को राजनैतिक दलों के साथ विचार विमर्श के लिए होने वाली बैठक में किया जाएगा।