2.5 करोड़ की रिश्वत का मामला : रिश्वत में पहली किस्त 55 लाख लेने के लिए जींद के होटल में रुका था ईडी अधिकारी का भाई

by

 

चंडीगढ़ । मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े ढाई करोड़ की रिश्वत के मामले में फरार शिमला प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सहायक निदेशक विशाल दीप के भाई विकास दीप को सीबीआई ने जींद के एक होटल से 24 दिसंबर को सुबह सात बजे गिरफ्तार किया था।
वह एक रात पहले ही अपने भाई के कहने पर रिश्वत के 55 लाख रुपये लेने के लिए जींद के होटल में पहुंच गया था। होटल में रात ठहरा था। वहीं, विकास दीप के मामा के लड़के नीरज को सीबीआई ने भिवानी से गिरफ्तार किया है।
इस मामले में फरार चल रहे सहायक निदेशक विशाल दीप के अलावा ईडी के दो अन्य अधिकारियों को गिरफ्तार करने के लिए अलग-अलग जांच टीमों ने रविवार को दिल्ली, हरियाणा, पंजाब व राजस्थान में छापा मारा।  गिरफ्तार आरोपी विकास दीप दिल्ली में पंजाब नेशनल बैंक मुख्यालय में बतौर प्रबंधक तैनात था। वह गुरुग्राम में अपनी पत्नी के साथ किराए के फ्लैट में रहता था। सीबीआई ने उसके फ्लैट में छापा मारा। वहां से विकास के दो मोबाइल फोन मिले है, जिन्हें सीबीआई ने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। वहीं, भिवानी से गिरफ्तार नीरज को भी रिश्वत के मामले में गिरफ्तार किया गया है। हालांकि, उसके पास से सीबीआई को कोई रिकवरी नहीं हुई है। विकास दीप दिल्ली से पहले जींद पीएनबी बैंक में बतौर मैनेजर तैनात था। कुछ महीने पहले ही उसका तबादला दिल्ली मुख्यालय में हुआ था।
              इस रिश्वतकांड का खुलासा होने के बाद दिल्ली स्थित ईडी के मुख्यालय से तबादले जारी हैं। ईडी मुख्यालय की ओर से शिमला ईडी सब जोनल कार्यालय से डिप्टी डायरेक्टर कुलदीप शिवाजी कुंभर को दिल्ली मुख्यालय, जिवितेश आनंद को मुख्यालय से शिमला सब जोनल कार्यालय, विशाल दीप सहायक निदेशक को शिमला से मुख्यालय, सहायक निदेशक-ई के ओएसडी राजीव कुमार को मुख्यालय से शिमला सहायक निदेशक लगाया गया है। इसके अलावा निचले स्तर पर भी कई अन्य कर्मियों को इधर से उधर किया गया है।
विकास दीप के पिता राजिंद्र सिंह और नीरज के पिता ईश्वर सिंह अपने रिश्तेदारों के साथ पहले सेक्टर-30 स्थित सीबीआई कार्यालय में उनसे मुलाकात की। इन दोनों आरोपियों के परिजनों ने बताया कि विशाल दीप, विकास व नीरज को सीबीआई ने झूठे मामले में फंसाया है। विकास दीप को सीबीआई ने जींद में एक होटल से सुबह सात बजे गिरफ्तार किया था, जबकि उसकी गिरफ्तारी जीरकपुर से दिखाई जा रही है। सीबीआई की ओर से उनकी गाड़ी को टक्कर मारने की बात भी कही जा रही है लेकिन यह सारे आरोप निराधार हैं क्योंकि विकास दीप को जींद में एक होटल से गिरफ्तार किया गया। एमटेक पास विशाल दीप करीब सात-आठ साल पहले एक्साइज विभाग में बतौर निरीक्षक भर्ती हुआ था। इसके बाद उसे डेपुटेशन पर कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड में लगा दिया गया था। करीब एक साल पहले विशाल दीप ईडी में प्रतिनियुक्ति पर आया था और आने के बाद उसे शिमला सब जोनल ऑफिस में सहायक निदेशक के पद पर तैनात किया गया था। उसकी पत्नी को दो महीने पहले ही बेटा हुआ था।
दोनों आरोपियों को मजिस्ट्रेट के घर किया पेश  : सीबीआई की ओर से विकास दीप का चार दिन और नीरज का एक दिन का रिमांड खत्म होने के बाद ड्यूटी मजिस्ट्रेट के आवास पर पेश किया। सीबीआई ने दोनों आरोपियों का दोबारा रिमांड नहीं मांगा। इन्हें मजिस्ट्रेट ने 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दिए। इन दोनों आरोपियों के खिलाफ अगली सुनवाई 10 जनवरी को सीबीआई कोर्ट में होगी।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

NSUI द्वारा नगरोटा बगबां में सम्मान समारोह किया आयोजित : एनएसयूआई नगरोटा वगवां के छात्रों ने पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली के समक्ष कॉलेज में एमए और एमसीसी की विभिन्न विषयों की कक्षाएं आरंभ करने की मांग भी रखी

नशे से दूर रहकर युवा पीढ़ी सशक्त समाज का करे निर्माण: बाली नगरोटा को शिक्षा का हब बनाने में स्व जीएस बाली का अमूल्य योगदान नगरोटा बगबां, 01 सितंबर। नशे से दूर रहकर युवा...
article-image
हिमाचल प्रदेश

ड्रैगन फू्रट की खेती : बागवान को 1 लाख तक की सहायता, 1 एकड़ में ड्रैगन फू्रट की खेती के लिए 6 लाख 32 हज़ार 80 रूपये के ऋण की प्रस्तावना

जिला ऊना के किसान/बागवान आसानी से कर सकेंगे ड्रैगन फू्रट की खेती – उपायुक्त किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से बैंक से 3 लाख रूपये तक का ऋण 4 प्रतिशत की रियायती ब्याज दर...
article-image
पंजाब

नवांशहर में रात 8:00 बजे से 9:00 बजे तक पूर्ण रूप से लाइटें बंद रखकर होगी ‘ब्लैकआउट’ मॉकड्रिल : डीसी अंकुरजीत सिंह

रात 7:55 बजे के आसपास बजेगा सायरन, लोगों से लाइटें बंद रखने और रोशनी न करने की अपील डिप्टी कमिश्नर और एस.एस.पी. ने विभिन्न हितधारकों के साथ की मीटिंग शहीद भगत सिंह नगर/दलजीत अजनोहा...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव में हुए शामिल : श्री राधाकृष्ण मंदिर कोटला कलां के सौंदर्यकरण के लिए 10 लाख रुपये देने की घोषणा

रोहित भदसाली। ऊना, 28 अगस्त. उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन उपलक्ष्य में ऊना के श्री राधाकृष्ण मंदिर, कोटला कलां में आयोजित महोत्सव में भाग लिया। मंगलवार देर सायं मंदिर पहुंचकर उन्होंने...
Translate »
error: Content is protected !!