2.5 करोड़ की रिश्वत का मामला : रिश्वत में पहली किस्त 55 लाख लेने के लिए जींद के होटल में रुका था ईडी अधिकारी का भाई

by

 

चंडीगढ़ । मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े ढाई करोड़ की रिश्वत के मामले में फरार शिमला प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सहायक निदेशक विशाल दीप के भाई विकास दीप को सीबीआई ने जींद के एक होटल से 24 दिसंबर को सुबह सात बजे गिरफ्तार किया था।
वह एक रात पहले ही अपने भाई के कहने पर रिश्वत के 55 लाख रुपये लेने के लिए जींद के होटल में पहुंच गया था। होटल में रात ठहरा था। वहीं, विकास दीप के मामा के लड़के नीरज को सीबीआई ने भिवानी से गिरफ्तार किया है।
इस मामले में फरार चल रहे सहायक निदेशक विशाल दीप के अलावा ईडी के दो अन्य अधिकारियों को गिरफ्तार करने के लिए अलग-अलग जांच टीमों ने रविवार को दिल्ली, हरियाणा, पंजाब व राजस्थान में छापा मारा।  गिरफ्तार आरोपी विकास दीप दिल्ली में पंजाब नेशनल बैंक मुख्यालय में बतौर प्रबंधक तैनात था। वह गुरुग्राम में अपनी पत्नी के साथ किराए के फ्लैट में रहता था। सीबीआई ने उसके फ्लैट में छापा मारा। वहां से विकास के दो मोबाइल फोन मिले है, जिन्हें सीबीआई ने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। वहीं, भिवानी से गिरफ्तार नीरज को भी रिश्वत के मामले में गिरफ्तार किया गया है। हालांकि, उसके पास से सीबीआई को कोई रिकवरी नहीं हुई है। विकास दीप दिल्ली से पहले जींद पीएनबी बैंक में बतौर मैनेजर तैनात था। कुछ महीने पहले ही उसका तबादला दिल्ली मुख्यालय में हुआ था।
              इस रिश्वतकांड का खुलासा होने के बाद दिल्ली स्थित ईडी के मुख्यालय से तबादले जारी हैं। ईडी मुख्यालय की ओर से शिमला ईडी सब जोनल कार्यालय से डिप्टी डायरेक्टर कुलदीप शिवाजी कुंभर को दिल्ली मुख्यालय, जिवितेश आनंद को मुख्यालय से शिमला सब जोनल कार्यालय, विशाल दीप सहायक निदेशक को शिमला से मुख्यालय, सहायक निदेशक-ई के ओएसडी राजीव कुमार को मुख्यालय से शिमला सहायक निदेशक लगाया गया है। इसके अलावा निचले स्तर पर भी कई अन्य कर्मियों को इधर से उधर किया गया है।
विकास दीप के पिता राजिंद्र सिंह और नीरज के पिता ईश्वर सिंह अपने रिश्तेदारों के साथ पहले सेक्टर-30 स्थित सीबीआई कार्यालय में उनसे मुलाकात की। इन दोनों आरोपियों के परिजनों ने बताया कि विशाल दीप, विकास व नीरज को सीबीआई ने झूठे मामले में फंसाया है। विकास दीप को सीबीआई ने जींद में एक होटल से सुबह सात बजे गिरफ्तार किया था, जबकि उसकी गिरफ्तारी जीरकपुर से दिखाई जा रही है। सीबीआई की ओर से उनकी गाड़ी को टक्कर मारने की बात भी कही जा रही है लेकिन यह सारे आरोप निराधार हैं क्योंकि विकास दीप को जींद में एक होटल से गिरफ्तार किया गया। एमटेक पास विशाल दीप करीब सात-आठ साल पहले एक्साइज विभाग में बतौर निरीक्षक भर्ती हुआ था। इसके बाद उसे डेपुटेशन पर कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड में लगा दिया गया था। करीब एक साल पहले विशाल दीप ईडी में प्रतिनियुक्ति पर आया था और आने के बाद उसे शिमला सब जोनल ऑफिस में सहायक निदेशक के पद पर तैनात किया गया था। उसकी पत्नी को दो महीने पहले ही बेटा हुआ था।
दोनों आरोपियों को मजिस्ट्रेट के घर किया पेश  : सीबीआई की ओर से विकास दीप का चार दिन और नीरज का एक दिन का रिमांड खत्म होने के बाद ड्यूटी मजिस्ट्रेट के आवास पर पेश किया। सीबीआई ने दोनों आरोपियों का दोबारा रिमांड नहीं मांगा। इन्हें मजिस्ट्रेट ने 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दिए। इन दोनों आरोपियों के खिलाफ अगली सुनवाई 10 जनवरी को सीबीआई कोर्ट में होगी।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

14 अप्रैल को डा. अंबेदकर की जयंती पुर्व मनाया जाएगा : भाई केवल सिंह

गढ़शंकर: श्री गुरू रविदास ईताहासिक धार्मिक स्थल खुरालगढ़ साहिब में प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष भाई केवल सिंह की अध्यक्षता में मीटिंग हुई। जिसमें वैसाखी के अवसर पर समागम के आयोजन व भारत रत्न बाबा...
article-image
हिमाचल प्रदेश

आज रात 11 से सुबह 5 बजे तक बंद रहेगा पुहाड़ा ब्रिज

शाहपुर-रेहलू-चंबी मार्ग से होगी गाड़ियों की आवाजाही धर्मशाला, 28 सितम्बर। शाहपुर उपमंडल के अन्तर्गत पुहाड़ा ब्रिज के अत्यावश्यक मरम्मत कार्य के चलते यह मार्ग आज (28 सितम्बर) रात 11 बजे से कल (29 सितम्बर)...
article-image
हिमाचल प्रदेश

40 दिन बाद हिमाचल प्रदेश के पायलट का शव अरब सागर में मिला : हेलिकॉप्टर दुर्घटना

एएम नाथ। शिमला :  भारतीय तट रक्षक हेलीकॉप्टर को खराबी के कारण समुद्र में जबरन उतारे जाने के करीब 40 दिन बाद, लापता चालक दल के अंतिम सदस्य का शव बरामद कर लिया गया...
article-image
पंजाब

धार्मिक संगठनों के नेताओं ने संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ कर पुलिस को सौंपा

जांच के बाद कार्रवाई कर दी जाएगी: एसएचओ ईकबाल सिंह गढ़शंकर: धार्मिक संगठनों के नेताओं ने पंचायतों की जमीनों पर नजायज कबजे कर अपने डेरे बनाने के आरोप लगाते हुए पकड़े एक व्यक्ति को...
Translate »
error: Content is protected !!