रोहित जस्वाल/ एएम नाथ। मंडी : हिमाचल प्रदेश की मंडी जिले में शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के नाम पर लोगों से 210 करोड़ रुपये की ठगी हुई थी. मंडी पुलिस ने इस मामले में क्यूएफएक्स और वाइएफएक्स के कनेक्शन का खुलासा किया था।
क्यूएफएक्स के नाम से हिमाचल के लोगों के साथ करोड़ों की ठगी हुई थी. पहले क्यूएफएक्स, वाइएफएक्स का ही हिस्सा थी और यहीं से सारा गोलमाल होता था. अब ईडी ने वाइएफएक्स के संचालक लविश उर्फ नवाब के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया है. लविश उर्फ नवाब उत्तर प्रदेश के शामली का रहने वाला है और इस वक्त दुबई में छिपा हुआ है. मंडी से शुरू हुई मामले की जांच के बाद बड़े-बड़े खुलासे हुए हैं. हिमाचल के लोगों के साथ 210 करोड़ का गोलमाल हुआ है. ट्रेडिंग के नाम पर लोगों से पैसों की इन्वेस्टमेंट करवाई गई थी।
दरअसल, ईडी ने उत्तर प्रदेश के शामली निवासी लविश उर्फ नवाब की गिरफ्तारी के लिए लुक आउट नोटिस जारी किया है. यह व्यक्ति इस वक्त दुबई में छुपा हुआ है. लविश उर्फ नवाब ट्रेडिंग के नाम पर लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का मुख्य सरगना है. इस सारे मामले का भंडाफोड़ मंडी जिला पुलिस ने नवंबर 2023 में किया था. एक कारोबारी की शिकायत पर मंडी जिला पुलिस ने क्यूएफएक्स कंपनी के खिलाफ पहली एफआईआर दर्ज की थी. पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की तो क्यूएफएक्स कंपनी में निवेश के नाम पर 210 करोड़ के घोटाले का खुलासा किया।
सेंट्रल पुलिस रेंज मंडी की डीआईजी सौम्या सांबशिवन ने बताया कि मंडी पुलिस ने अपनी जांच में पाया था कि क्यूएफएक्स कंपनी के तार सीधे तौर पर वाइएफएक्स कंपनी से जुड़े हुए थे, जिसका संचालन उत्तर प्रदेश के शामली से लविश उर्फ नवाब करता है. जब भी क्यूएफएक्स कंपनी पर वित्तीय संकट आता तो उसे वाइएफएक्स ही संभालती थी. हालांकि बाद में क्यूएफएक्स वाइएफएक्स से अलग हो गई. सौम्या सांबशिवन ने बताया कि जांच में पाया गया कि दुबई में कई इवेंट करवाकर लोगों को प्रलोभन दिया जाता था, जिसमें आकर लोग निवेश करते थे.
कारोबारी की शिकायत के बाद पुलिस ने किया घोटाले का खुलासा
सेंट्रल पुलिस रेंज मंडी की डीआईजी सौम्या सांबशिवन ने बताया कि यह सब एक कारोबारी की ओर से शिकायत देने के बाद संभव हो पाया. मंडी जिला के एक कारोबारी ने ट्रेडिंग में मासिक 12 प्रतिशत ब्याज के प्रलोभन में आकर क्यूएफएक्स कंपनी में लाखों रुपये का निवेश किया था. लेकिन जब उसे मासिक ब्याज नहीं मिला तो उसने कंपनी से कई सवाल पूछे. कंपनी ने कारोबारी को कई तरह के प्रलोभन देने का प्रयास किया लेकिन वो उनके झांसे में नहीं आया और पुलिस में इसकी शिकायत दी।
पत्नी गिरफ्तार, पति आरोपी फरार
क्यूएफएक्स का मुख्य सरगना अभी भी विदेश में है. क्यूएफएक्स ट्रेडिंग घोटाले के मामले में मंडी जिला पुलिस ने नवंबर 2023 में पहली एफआईआर दर्ज की थी. इस मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया था, जिसमें से 6 को जमानत मिल चुकी है जबकि क्यूएफएक्स का संचालन करने वाले राजेंद्र सूद की पत्नी नीतू सूद अभी भी जेल में है. राजेंद्र सूद अभी भी विदेश में छुपा हुआ है और उसकी गिरफ्तारी के लिए मंडी जिला पुलिस लगातार केंद्र के संपर्क में है।