गढ़शंकर : पूर्व सैनिकों की संस्था दी एक्स सर्विसमैन सोशल वेलफेयर ट्रस्ट गढ़शंकर की फौज में भर्ती की नयी योजना खिलाफ एक विशेष बैठक सूबेदार मोहनलाल हाजीपुर की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में केंद्र सरकार द्वारा फौज की भर्ती के लिए जो नई स्कीम चलाई गई है उस पर इतराज प्रकट करते मता पेश किया गया। पूर्व सैनिकों द्वारा 22 जून दिन बुधवार को सुबह बंगा चौक गढ़शंकर में शांतिपूर्ण रोष प्रदर्शन किया जाएगा। इस बैठक में सूबेदार मोहनलाल हाजीपुर के अलावा कैप्टन केवल सिंह इब्राहिमपुर, सूबेदार केवल सिंह भज्जल, हवालदार अमरजीत सिंह, सूबेदार कुलदीप सिंह, सज्जन सिंह धमाई, कैप्टन कुलविंदर सिंह ,बख्शीश सिंह फौजी, हवलदार ओम प्रकाश, सुरिंदर सिंह डघाम, रजनीश हियातपुर व अन्य उपस्थित थे।
फोटो
फौज में भर्ती की नयी योजना खिलाफ बैठक दौरान पूर्व सैनिक।