229 शिक्षकों को बांटे टेबलेट : शिक्षा क्षेत्र में डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रयासरत- केवल पठानिया

by
एएम नाथ। धर्मशाला, 12 अक्तूबर :  ‘शिक्षा संवाद और शिक्षक’ कार्यक्रम के अंतर्गत आज शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के प्राथमिक शिक्षकों के साथ शिक्षा की गुणवत्ता पर संवाद हेतु कार्यक्रम में उपमुख्य सचेतक हिमाचल विधानसभा एवं शाहपुर के विधायक केवल पठानिया ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने कहा कि सरकार के शिक्षा एवं प्रशासनिक कार्यों में डिजिटलीकरण को बढ़ावा प्रदान करने के प्रयासों के तहत प्रदेश में प्राथमिक स्कूल शिक्षकों को टैबलेट दिए जा रहे हैं। उन्होंने आज 229 शिक्षकों जिसमें रैत शिक्षा खण्ड के 165 तथा धर्मशाला शिक्षा खण्ड के 35 तथा कोटला शिक्षा खण्ड के 29 जेबीटी, मुख्य शिक्षकों तथा केंद्रीय मुख्य शिक्षकों को टैबलेट वितरित किये।
May be an image of 10 people, dais and text
उन्होंने कहा कि इसके अंतर्गत जिला काँगड़ा के प्राथमिक शिक्षकों को 2726 टैबलेट दिए जा रहे हैं। इस पहल का उद्देश्य शिक्षण कार्यों में आधुनिकरण को बढ़ावा देना, डिजिटल शैक्षणिक संसाधनों तक पहुंच सुनिश्चित करना और डाटा अपडेट करने जैसे प्रशासनिक कार्यों को सरल बनाना है। इस सुविधा से शिक्षा में गुणात्त्मक सुधार होगा।
May be an image of 10 people, dais and text इसके अतिरिक्त इन टैबलेट के माध्यम से शिक्षक ऑनलाइन ट्रेनिंग कार्यक्रमों में भाग लेकर और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकेंगें। उन्होंने कहा है कि प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक सुधार के लिए महत्वपूर्ण कदम उठा रही है ताकि सरकारी शिक्षण संस्थानों में पढ़ रहे बच्चों को अधिक से अधिक सुविधाएं सुनिश्चित की जा सके।May be an image of 11 people, people smiling, dais and text
बकौल पठानिया, जिला में 498 जेबीटी शिक्षकों की भर्ती की गई है और शीघ्र ही अन्य रिक्त पड़े पदों को भरा जाएगा। उन्होंने शिक्षकों से आह्वान किया कि वह स्कूलों में बच्चों की संख्यां बढ़ाने हेतु मिशन मोड़ पर कार्य करते हुए महिला मंडलों, पँचायत प्रतिनिधियों से संवाद स्थापित करें। उन्होंने उपनिदेशक शिक्षा को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि कम से कम शिक्षा खण्ड कार्यालय पर एक प्रोजेक्टर हो ताकि पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन का काम सुगमता से हो सके। उपनिदेशक प्रारम्भिक शिक्षा अश्वनी भट्ट ने कार्यक्रम में आने के लिए उपमुख्य सचेतक का आभार जताया।
शिक्षा खण्ड रैत की बीईईओ अनु सैनी ने मुख्यातिथि तथा अन्य आए हुए मेहमानों का स्वागत किया। उन्होंने उपमुख्य सचेतक को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा दिये गए दिशा-निर्देशों एवं सुझावों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा। रैत, धर्मशाला तथा कोटला शिक्षा खण्ड के प्रतिनिधियों ने अपने-अपने खण्ड के बारे में विस्तृत जानकारी पॉवर पॉइंट के जरिये प्रस्तुत की।
May be an image of 6 people and wedding
*यह रहे उपस्थित*
इस अवसर पर उपनिदेशक प्रारम्भिक शिक्षा अश्वनी भट्ट, बीईईओ कोटला इंदिरा देवी, बीईईओ धर्मशाला अनिता, खण्ड परियोजना अधिकारी एवं प्रधानाचार्य शाहपुर अनिल जरयाल, सेवा निवृत्त बीईई राजेश राणा, जिला परिषद सदस्य नीना ठाकुर, शाहपुर पीटीएफ के महासचिव पंकज मनकोटिया, पूर्व प्रधान पीटीएफ राकेश, जिला काँगड़ा एनपीएसए के प्रधान राजिंदर मन्हास, सेवा निवृत्त प्रधानाचार्य कुलभूषण, सीएचटी दलजीत पठानिया, सीएचटी ममता, वनीता, अरविन्द, जागीर सिंह, शम्मी देवी, अनीता, प्रवीण, गायत्री के अतिरिक्त शाहपुर विधासभा के प्राथमिक स्कूलों के मुख्यध्यापक, जेबीटी शिक्षक एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

पर्यटन विकास की परियोजनाओं पर तीव्र गति से होगा कार्य : आरएस बाली…. बोले पर्यटन राजधानी के संकल्प को पूरा करने में नहीं रहे कोई कमी

धर्मशाला, 13 दिसंबर । पर्यटन निगम के अध्यक्ष, कैबिनेट रैंक आरएस बाली ने कहा कि राज्य सरकार एशियन विकास बैंक की मदद से हिमाचल में पर्यटन विकास के लिए 2500 करोड़ रूपये खर्च किए...
article-image
हिमाचल प्रदेश

हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया 27 अप्रैल से चार मई तक चंबा प्रवास पर रहेंगे 

एएम नाथ। चंबा :  विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया 27 अप्रैल से चार मई तक चंबा प्रवास पर रहेंगे।  विभागीय प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा अध्यक्ष 27 अप्रैल को सायं 8:30...
article-image
हिमाचल प्रदेश

रेहलु तथा डुगियारी में अंडर-19 लड़कियों की खेल प्रतियोगिताएं शुरू : विधायक केवल सिंह पठानिया ने बतौर मुख्यातिथि की शिरकत

विद्यार्थी जीवन में पढ़ाई के साथ साथ खेलें भी जरूरी: पठानिया शाहपुर, 15 सितंबर। विधायक केवल सिंह पठानिया ने शाहपुर विधानसभा के अंतर्गत रावमापा रेहलु में रैत जोन तथा डुगियारी में कांगड़ा जोन की...
article-image
हिमाचल प्रदेश

किसी पौंग बांध विस्थापित को भूमिहीन नहीं रहने देंगेः मुख्यमंत्री

विधायकी के लिए नहीं, रिजॉर्ट का काम पूरा कराने को वोट मांग रहे होशियारठा कुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने देहरा विधानसभा क्षेत्र में किया ताबड़तोड़ प्रचार एएम नाथ। देहरा : मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह...
Translate »
error: Content is protected !!