रायकोट : गांव टूसा के एक युवक को स्टडी वीजा पर कनाडा भेजने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। इस संबंध में रायकोट के अंतर्गत कस्बा सुधार की पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इस संबंध में गांव टूसा निवासी युवक प्रदीप सिंह की माता मनदीप कौर पत्नी राजू निवासी टूसा द्वारा दर्ज कराए गए प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना सुधार की पुलिस ने ट्रैवल एजेंट हमीर सिंह पुत्र मोहन सिंह व संदीप गोयल निवासी बरनाला के खिलाफ 24 लाख 30 हजार रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
पीड़ित परिवार की मनदीप कौर पत्नी राजू निवासी टूसा ने पत्रकारों को बताया कि उक्त दोनों एजेंटों ने वर्ष 2023 में उसके बेटे प्रदीप सिंह को सरे शहर के एक सरकारी कॉलेज में अध्ययन कार्यक्रम के तहत कनाडा भेजने के नाम पर 14 लाख रुपये की जगह विभिन्न भुगतानों के माध्यम से 24 लाख 30 हजार रुपये ले लिए थे। लेकिन, उसके बेटे को कनाडा भेजने से एक दिन पहले 6 सितंबर 2023 को उन्होंने उसे वहां के सरकारी कॉलेज की बजाय ब्रैम्पटन के एक निजी कॉलेज का ऑफर लेटर देकर कनाडा भेज दिया। जिसके कारण उसके बेटे को कनाडा पहुंचकर काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। बल्कि, उन्होंने दोबारा 16 लाख रुपये भेजकर प्रदीप सिंह को कनाडा के सरकारी मॉन्ट्रियल कॉलेज में दाखिला दिलवा दिया।
उन्होंने बताया कि जब वह अपने चैक आदि मांग रहे थे तो उक्त एजेन्टों ने टालमटोल की, बल्कि उनके दबाव पर उक्त एजेन्टों ने उन्हें बरनाला बुलाकर कनाडा में पढ़ाई के लिए बरनाला के एक्सिस बैंक में उनके बेटे के खाते में जमा करवाए गए 5 लाख 95 हजार रुपए धोखे से निकाल लिए।
पीड़िता मनदीप कौर ने बताया कि बरनाला के ये एजेंट पहले तो भोले-भाले परिवारों और युवाओं को फर्जी ऑफर लेटर भेजकर ठगते हैं और फिर बाद में उन्हें सस्ते और गैर मान्यता प्राप्त प्राइवेट कॉलेजों में भेजकर ठगी करते हैं। बड़ी संख्या में लोग इन धोखाधड़ी का शिकार हो चुके हैं, लेकिन जब लोग इनके खिलाफ आवाज उठाते हैं तो ये एजेंट उन्हें धमकाते हैं। इस दौरान उन्हें परेशान भी किया गया तथा सीआईए स्टाफ बरनाला के माध्यम से शिकायत दर्ज कराने की धमकियां भी दी गईं।
पीड़ित परिवार ने बरनाला के दो एजेंटों के खिलाफ मामला दर्ज करने पर सुधार थाना पुलिस का धन्यवाद किया है। इस संबंध में जब सुधार थाना एसएचओ जसविंदर सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि तूसा निवासी मनदीप कौर ने अपने बेटे प्रदीप सिंह को विदेश भेजने के लिए बरनाला के दो एजेंटों को विभिन्न भुगतानों के माध्यम से 24 लाख 30 हजार रुपये दिए थे।
सबूतों और गवाहों के आधार पर गहन जांच के बाद एजेंट हमीर सिंह पुत्र मोहन सिंह और संदीप गोयल दोनों निवासी बरनाला के खिलाफ विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोप में भारतीय दंड संहिता की धारा 406, 420 और इमिग्रेशन एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और दोषियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।