संगरूर : मुख्यमंत्री भगवंत मान ने संगरूर जिले में 2487 युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए । इस दौरान सीएम मान ने कहा कि पंजाब के सभी युवा जमकर तैयारी करें, पंजाब सरकार नौकरियों के दीये जलाकर उनके जीवन को रोशन करती रहेगी। आपने अपनी मेहनत से यह नौकरी हासिल की है, इसके लिए आपको बधाई।
सीएम ने कहा कि मैं लगभग हर हफ्ते नियुक्ति पत्र वितरण समारोह कार्यक्रम करता हूं। हमारी सरकार को आए अभी दो वर्ष भी पूरे नहीं हुए हैं लेकिन हमारी सरकार ने 42900 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी देने का काम किया है। भगवंत मान ने कहा कि 16 मार्च को दो वर्ष इस सरकार के पूरे होने जा रहे हैं लेकिन इस समय में हमने प्रदेश में 42 हजार से अधिक लोगों को सरकारी नौकरी दी है।
सीएम मान ने कहा कि हमने जिन युवाओं को सरकारी नौकरी दी है, उसमे किसी भी तरह की कोई बाधा नहीं आई, किसी तरह का कोर्ट केस नहीं। हम नौकरी देने से पहले लॉ डिपार्टमेंट से यह क्लीयरेंस लेते हैं कि अगर कोई नौकरी दें तो इसके खिलाफ कोर्ट में कोई पीआईएल ना हो जाए। किसी भी तरह की कोई दिक्कत ना हो, युवाओं को दफ्तर की जगह कोर्ट के चक्कर ना लगाने पड़े इसे हम सुनिश्चित करते हैं।
आज आप नियुक्त पत्र लोगे तो सीधा अपने काम पर जाओगे, किसी वकील के चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। हमे भरोसा है कि आप काफी मेहनत करके आगे आए हैं। सबेरे उठ-उठकर आपने पढ़ाई की है, खेत जाते समय भी आपने पढ़ाई की है। कुछ ने नौकरी के साथ समय निकालकर पढ़ाई की होगी। पहले ऐसा होता था कि इतनी मेहनत करके भी सिफारिश नहीं होने की वजह से नौकरी नहीं मिल पाती थी।
ऐसे में निराश युवा दूसरे विकल्प तलाशते थे, वो विदेश जाने की सोचते थे। विदेश में ना तो मौसम मेल खाता था, ना संस्कृति, ना भाषा अपनी होती थी, ना रहन-सहन मेल खाता था। ऐसे में यहीं नौकरी मिल जाए, शाम को अपने रिश्तेदारों के साथ समय बिताए इससे अच्छा क्या ही हो सकता है। हमारी सरकार ने ऐसा पंजाब बनाया है जहां युवाओं को उनके घर पर ही नौकरी मिल रही है।