2487 युवाओं को नियुक्ति पत्र मुख्यमंत्री भगवंत मान ने किए वितरित : पंजाब सरकार नौकरियों के दीये जलाकर उनके जीवन को रोशन करती रहेगी – मुख्यमंत्री भगवंत मान

by

संगरूर  :  मुख्यमंत्री भगवंत मान ने संगरूर जिले में 2487 युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए । इस दौरान सीएम मान ने कहा कि पंजाब के सभी युवा जमकर तैयारी करें, पंजाब सरकार नौकरियों के दीये जलाकर उनके जीवन को रोशन करती रहेगी।  आपने अपनी मेहनत से यह नौकरी हासिल की है, इसके लिए आपको बधाई।

सीएम ने कहा कि मैं लगभग हर हफ्ते नियुक्ति पत्र वितरण समारोह कार्यक्रम करता हूं। हमारी सरकार को आए अभी दो वर्ष भी पूरे नहीं हुए हैं लेकिन हमारी सरकार ने 42900 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी देने का काम किया है। भगवंत मान ने कहा कि 16 मार्च को दो वर्ष इस सरकार के पूरे होने जा रहे हैं लेकिन इस समय में हमने प्रदेश में 42 हजार से अधिक लोगों को सरकारी नौकरी दी है।

सीएम मान ने कहा कि हमने जिन युवाओं को सरकारी नौकरी दी है, उसमे किसी भी तरह की कोई बाधा नहीं आई, किसी तरह का कोर्ट केस नहीं। हम नौकरी देने से पहले लॉ डिपार्टमेंट से यह क्लीयरेंस लेते हैं कि अगर कोई नौकरी दें तो इसके खिलाफ कोर्ट में कोई पीआईएल ना हो जाए। किसी भी तरह की कोई दिक्कत ना हो, युवाओं को दफ्तर की जगह कोर्ट के चक्कर ना लगाने पड़े इसे हम सुनिश्चित करते हैं।

आज आप नियुक्त पत्र लोगे तो सीधा अपने काम पर जाओगे, किसी वकील के चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। हमे भरोसा है कि आप काफी मेहनत करके आगे आए हैं। सबेरे उठ-उठकर आपने पढ़ाई की है, खेत जाते समय भी आपने पढ़ाई की है। कुछ ने नौकरी के साथ समय निकालकर पढ़ाई की होगी। पहले ऐसा होता था कि इतनी मेहनत करके भी सिफारिश नहीं होने की वजह से नौकरी नहीं मिल पाती थी।

ऐसे में निराश युवा दूसरे विकल्प तलाशते थे, वो विदेश जाने की सोचते थे। विदेश में ना तो मौसम मेल खाता था, ना संस्कृति, ना भाषा अपनी होती थी, ना रहन-सहन मेल खाता था। ऐसे में यहीं नौकरी मिल जाए, शाम को अपने रिश्तेदारों के साथ समय बिताए इससे अच्छा क्या ही हो सकता है। हमारी सरकार ने ऐसा पंजाब बनाया है जहां युवाओं को उनके घर पर ही नौकरी मिल रही है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

केजरीवाल की होली ईडी के कस्टडी में मनेगी : कोर्ट ने 28 मार्च तक भेजा रिमांड पर

नई दिल्‍ली :  दिल्‍ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में दिल्‍ली की राउस एवेन्‍यू कोर्ट ने सीएम अरविंद केजरीवाल को 28 मार्च तक के लिए ईडी की कस्‍टडी में भेज दिया...
article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

दो विधानसभा क्षेत्रों को जोड़ेगा : 160 मीटर लंबा डबल लेन पुल स्टील ट्रस तकनीक से बन रहा है, एक साथ गुजर सकेंगे दो बड़े वाहन :

पुल निर्माण पर 20 करोड़ रुपये की धनराशि हो रही है व्यय, जून 2024 तक पूरा होगा काम जोगिन्दर नगर, 17 नवम्बर- मंडी जिला के जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कोठी पत्तन (लडभड़ोल)...
article-image
पंजाब

शिरोमणि अकाली दल की नई कोर कमेटी का गठन : 23 मेंबर को शामिल – चीमा ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट डालकर दी जानकारी

शिरोमणि अकाली दल (SAD) की तरफ से नई कोर कमेटी का गठन कर दिया गया है। कमेटी में कुल 23 मेंबरों को शामिल किया गया है। जबकि चार विशेष आमंत्रित सदस्य रहेंगे। पार्टी प्रधान...
article-image
पंजाब

मोदी शाह व केंद्र की भाजपा सरकार के पुतले हर गांव, शहर में 26 मई को फूंके जाएगे : मट्टू

गढ़शंकर: जीओ सैंटर गढ़शंकर के समक्ष 166 वें दिन धरना अशोक कुमार पाहलेवाल की अध्यक्षता में लगाई गई। दिल्ली बार्डरों पर किसानी संघर्ष में शामिल रहे बलवीर सिंह दियाल की सडक़ हादसे में हुई...
Translate »
error: Content is protected !!