2487 युवाओं को नियुक्ति पत्र मुख्यमंत्री भगवंत मान ने किए वितरित : पंजाब सरकार नौकरियों के दीये जलाकर उनके जीवन को रोशन करती रहेगी – मुख्यमंत्री भगवंत मान

by

संगरूर  :  मुख्यमंत्री भगवंत मान ने संगरूर जिले में 2487 युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए । इस दौरान सीएम मान ने कहा कि पंजाब के सभी युवा जमकर तैयारी करें, पंजाब सरकार नौकरियों के दीये जलाकर उनके जीवन को रोशन करती रहेगी।  आपने अपनी मेहनत से यह नौकरी हासिल की है, इसके लिए आपको बधाई।

सीएम ने कहा कि मैं लगभग हर हफ्ते नियुक्ति पत्र वितरण समारोह कार्यक्रम करता हूं। हमारी सरकार को आए अभी दो वर्ष भी पूरे नहीं हुए हैं लेकिन हमारी सरकार ने 42900 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी देने का काम किया है। भगवंत मान ने कहा कि 16 मार्च को दो वर्ष इस सरकार के पूरे होने जा रहे हैं लेकिन इस समय में हमने प्रदेश में 42 हजार से अधिक लोगों को सरकारी नौकरी दी है।

सीएम मान ने कहा कि हमने जिन युवाओं को सरकारी नौकरी दी है, उसमे किसी भी तरह की कोई बाधा नहीं आई, किसी तरह का कोर्ट केस नहीं। हम नौकरी देने से पहले लॉ डिपार्टमेंट से यह क्लीयरेंस लेते हैं कि अगर कोई नौकरी दें तो इसके खिलाफ कोर्ट में कोई पीआईएल ना हो जाए। किसी भी तरह की कोई दिक्कत ना हो, युवाओं को दफ्तर की जगह कोर्ट के चक्कर ना लगाने पड़े इसे हम सुनिश्चित करते हैं।

आज आप नियुक्त पत्र लोगे तो सीधा अपने काम पर जाओगे, किसी वकील के चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। हमे भरोसा है कि आप काफी मेहनत करके आगे आए हैं। सबेरे उठ-उठकर आपने पढ़ाई की है, खेत जाते समय भी आपने पढ़ाई की है। कुछ ने नौकरी के साथ समय निकालकर पढ़ाई की होगी। पहले ऐसा होता था कि इतनी मेहनत करके भी सिफारिश नहीं होने की वजह से नौकरी नहीं मिल पाती थी।

ऐसे में निराश युवा दूसरे विकल्प तलाशते थे, वो विदेश जाने की सोचते थे। विदेश में ना तो मौसम मेल खाता था, ना संस्कृति, ना भाषा अपनी होती थी, ना रहन-सहन मेल खाता था। ऐसे में यहीं नौकरी मिल जाए, शाम को अपने रिश्तेदारों के साथ समय बिताए इससे अच्छा क्या ही हो सकता है। हमारी सरकार ने ऐसा पंजाब बनाया है जहां युवाओं को उनके घर पर ही नौकरी मिल रही है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हरियाणा

29 फरवरी तक अपना दिल्ली कूच स्थगित करने का सयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनितिक ) का फैसला : हम सभी दुखी हैं, हमने अपने युवा किसान शुभकरण सिंह को खोया – बीजेपी मंत्री अनिल विज पर एफआईआर की मांग

शंबू बॉर्डर : सयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनितिक ) ने 29 फरवरी तक अपना दिल्ली कूच स्थगित करने का फैसला किया है। किसान संगठन के नेता सरबन सिंह पंधेर ने खनौरी सीमा पर मीडिया...
article-image
पंजाब

कांगड़ा-चम्बा संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राजीव भारद्वाज ने नामांकन पत्र भरा

एएम नाथ।  धर्मशाला, 10 मई :  कांगड़ा-चम्बा संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राजीव भारद्वाज ने शुक्रवार को अपना नामांकन पत्र भरा। भाजपा अध्यक्ष राजीव बिंदल संसदीय क्षेत्र के प्रभारी विपिन परमार व विधायक पवन...
article-image
पंजाब

भगवान श्री परशुराम जी जयंती 10 मई को श्रद्धापूर्वक मनाई जायेगी : ठेकेदार कुलभूषण शौरी

गढ़शंकर : 5 मई :  श्री ब्राह्मण सभा रजि: गढ़शंकर की बैठक अध्यक्ष ठेकेदार कुलभूषण शौरी के नेतृत्व में श्री परशुराम भवन गढ़शंकर में हुई। जिसमें श्री ब्राह्मण सभा गढ़शंकर के पदाधिकारियों व सदस्यों...
article-image
पंजाब

तेजधार हथियार से 16 साल की नाबालिग बेटी को पिता ने काट डाला : शव को अपने मोटरसाइकिल से बांध कर पूरे गांव में घुमाया

अमृतसर :  पिता ने तेजधार हथियार से 16 साल की नाबालिग बेटी को काट डाला और फिर उसके शव को अपने मोटरसाइकिल से बांध कर पूरे गांव में घुमाया। कई लोगों ने उसे देखा...
Translate »
error: Content is protected !!