गढ़शंकर : गढ़शंकर के गांव पनाम के निकट नहर की पटड़़ी पर एक 25 वर्षीय गली सड़ी अवस्था में नहर की पटड़़ी पर मिला मिला जिसके शव में कीेड़े पड़ गए थे। गढ़शंकर पुलिस ने सूचना मिलते ही गांवपनाम की पटड़ी पर पहुंच कर शव कबजे में ले लिया। एसएचओ जसवंत सिंह ने संपर्क करने पर कहा कि उकत युवक की पहचान उसकी जेब में से निकले अधार कार्ड से हुई। जिसमें उसका नाम विशाल पुत्र (25)मदन लाल निवासी सियाणा, जिला शहीद भगत सिंह नगर के तौर पर हुई है। एसएचओ जसवंत सिंह ने संपर्क करने पर कहा कि उकत युवका के परिजनों को बुलाया गया है है उनके ब्यानों के मुताविक कारवाई की जाएगी। युवक का शव गली सड़ी अवस्था में है तो लगता कई दिनों से वहां पर युवक गिरा होगा और उसकी वहां मौत हो गई। शव की हालत से मर्डर की कोई संभावना नहीं है।