25 करोड़ की लागत से बनेगी माहिलपुर-जेजो रोड व माहिलपुर-फगवाड़ा रोड: हरभजन सिंह ई.टी.ओ

by
 लोक निर्माण मंत्री ने डिप्टी स्पीकर रौढ़ी की मौजूदगी में दोनों सडक़ों के निर्माण कार्य की करवाई शुरुआत
 माहिलपुर (होशियारपुर)  01 अगस्त : लोक निर्माण मंत्री व बिजली मंत्री पंजाब हरभजन सिंह ई.टी.ओ ने आज डिप्टी स्पीकर पंजाब विधान सभा जय कृष्ण सिंह रौढ़ी की मौजूदगी में माहिलपुर में करीब 25 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली दो सडक़ों के निर्माण कार्य की शुरुआत करवाई। इनमें 13.05 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली माहिलपुर-जेजों रोड व 11.25 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली माहिलपुर-फगवाड़ा रोड शामिल है। इस दौरान उनके साथ डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल व पंजाब अनुसूचित जाति भूमि विकास व वित्तीय निगम के चेयरमैन हरमिंदर सिंह संधू भी मौजूद थे।
लोक निर्माण मंत्री ने बताया कि माहिलपुर-जेजों रोड बहुत महत्वपूर्ण सडक़ है, जो कि पंजाब के हिमाचल प्रदेश से जोड़ती है। उन्होंने कहा कि पिछले काफी समय से सडक़ की हालत ज्यादा अच्छी नहीं थी और इसकी आखिरी मरम्मत मई 2015 में हुई थी। उन्होंने बताया कि 15.12 किलोमीटर लंबी इस सडक़ का निर्माण कार्य शुरु हो चुका है और जल्द ही इस सडक़ को मजबूत करने का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस सडक़ का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद सडक़ बनाने वाली एजेंसी की ओर से सडक़ निर्माण पूरा होने के बाद 5 वर्ष के लिए इस सडक़ का रखरखाव भी किया जाएगा।
इसी तरह माहिलपुर को फगवाड़ा के साथ जोडऩे वाली सडक़ भी काफी महत्वपूर्ण है और इस सडक़ की भी आखिरी मरम्मत मई 2015 में ही हुई थी। उन्होंने कहा कि 14.34 किलोमीटर लंबी इस सड़क़ का निर्माण कार्य शुरु किया जा चुका है जो कि जल्द ही मुकम्मल हो जाएगी और इस सडक़ को भी बनाने वाली एजेंसी की ओर से भी सडक़ निर्माण पूरा होने के बाद 5 वर्ष के लिए सडक़ का रखरखाव किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने गढ़शंकर से नंगल व गढ़शंकर से नवांशहर को जाने वाली रोड को 33 फुट चौड़ा करने की घोषणा की।
हरभजन सिंह ईटीओ ने प्रदेशवासियों को दी जा रही निर्विघ्न बिजली सप्लाई के संबंध में बोलते हुए कहा कि प्रदेश वासियों को 600 यूनिट मिल रही मुफ्त बिजली के कारण पंजाब के 90% उपभोक्ताओं को बिजली का बिल जीरो आ रहा है। उन्होंने कहा कि 2015 से बंद पड़ी पिछवाड़ा कोयले की खादान को
हमारी सरकार ने आते ही खुलवाया है, जिससे प्रदेश को 1500 करोड़ पर वार्षिक आय हो रही है। उन्होंने कहा कि इसी वजह से पंजाब के थर्मल प्लांटो में 45 दिन का कोयला रिजर्व पड़ा है। उन्होंने कहा कि महज सवा साल के अरसे में ही मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने पंजाब की आ सकता की गाड़ी को पटरी पर ला दिया है।
इस दौरान डिप्टी स्पीकर पंजाब विधानसभा जय कृष्ण सिंह रौढ़ी ने गढ़शंकर विधानसभा क्षेत्र गढ़शंकर व चब्बेवाल में करवाए जा रहे विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र गढ़शंकर को जोड़ने वाली अलग-अलग सड़क का निर्माण कार्य पहले ही युद्ध स्तर पर चल रहा है, जिससे इलाका वासियों को बहुत लाभ पहुंचा है। उन्होंने
कहा कि पिछले दिनों बाढ़ के कारण विधानसभा क्षेत्र चब्बेवाल के गांव हल्लूवाल व अन्य क्षेत्रों में जिन सड़कों व पुलों का नुकसान हुआ था, उसका निर्माण कार्य भी जल्द शुरू करवा दिया जाएगा इस संबंध में कैबिनेट मंत्री ने मंजूरी दे दी है।
इस मौके पर हरजोत बंगा, लोक सभा इंचार्ज हरविंदर सिंह बक्शी, मोहन लाल, एस.ई लोक निर्माण विभाग इंदरजीत सिंह, एक्सियन तेजिंदर सिंह, एस.डी.ओ बलिंदर सिंह, जे.ई गुरतेज के अलावा अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

खालसा साजना दिवस मौके मैडिकल जांच कैंप आयोजित : 150 मरीजों का चेकअप

गढ़शंकर, 13 अप्रैल: खालसा पंथ के साजना दिवस और बैसाखी को समर्पित एक नूर स्वयं सेवी संस्था पठलावा द्वारा गुरुद्वारा शहीद बाबा बेअंत सिंह गांव चौहड़ा, कोट पल्लियां में गुरुद्वारा साहिब के मुख्य सेवादार...
article-image
पंजाब

5 की मौत, 30 घायल : कोटकपूरा-फरीदकोट मार्ग पर बस और ट्रक में भीषण टक्कर

फरीदकोट : पंजाब के कोटकपूरा-फरीदकोट मार्ग पर मंगलवार सुबह लगभग आठ बजे एक तेज रफ्तार निजी बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई और करीब...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

केजरीवाल की पत्नी के ट्वीट पर भड़कीं स्वाति मालीवाल : स्वाति मालीवाल ने ताना मारा – जिनको ऐसे लोगों को देखकर सुकून मिलता, उनसे बहन बेटियों की इज़्ज़त की क्या उम्मीद रखनी

बिभव कुमार को SC से जमानत मिलने के बाद CM अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने एक तस्वीर पोस्ट किया। उस पोस्ट को लेकर अब स्वाति मालीवाल भड़क गई हैं। सुप्रीम कोर्ट ने...
Translate »
error: Content is protected !!