एएम नाथ ।शिमला। सुख्खू सरकार अब पशु मित्र भर्ती करने जा रही है। पशुपालन विभाग में 500 पदों पर यह भर्ती होगी। मल्टी टास्क वर्कर के तौर पर इनकी सेवाएं विभाग में ली जाएंगी। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से लेकर अन्य तरह के कार्य भी इनसे लिए जाएंगे।
सचिव पशु पालन विभाग रितेश चौहान की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। सरकार ने पशु मित्र पालिसी-2025 तैयार की है, इसमें नियुक्ति के लिए पात्रता, कार्य व मानदेय सहित अन्य शर्तें तय किए गए हैं। पशु चिकित्सा संस्थानों, पशुधन फार्मों में इनकी तैनाती होगी। पशु मित्रों को हर महीने 5000 रुपये मानदेय दिया जाएगा। रोजाना चार घंटे इनसे काम लिया जाएगा। इनकी भर्ती के लिए संबंधित जिलों में पशुपालन विभाग के उप निदेशकों के माध्यम से की जाएगी। भर्ती के लिए सभी को बराबर का मौका मिलेगा। इसके लिए उपनिदेशक बाकायदा भर्ती विज्ञापन निकालेंगे।
कौन सा टेस्ट पास करना होगा …विभाग ने भर्ती के लिए पात्रता व आयु सीमा भी तय की है। इन पदों पर भर्ती के लिए आयु सीमा 18 से 45 साल तय की गई है, जबकि शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास रखी गई है। नियुक्ति के लिए इन्हें ग्राउंड टेस्ट पास करना होगा। 25 किलोग्राम भार के साथ 100 मीटर दूरी एक मिनट में करनी होगी।
चयन समिति एसडीएम की अध्यक्षता में बनेगी चयन समित : नियुक्ति के लिए जिला स्तर पर पशु मित्र चयन समिति गठित होगी। कमेटी का अध्यक्ष एसडीएम होंगे। सहायक निदेशक पशुपालन विभाग, वरिष्ठ वेटनरी ऑफिसर कमेटी में सदस्य सचिव होगा। ग्राउंड टेस्ट पास करने वाले अभ्यर्थियों को अधिकतम 85 अंक शैक्षणिक योग्यता के दिए जाएंगे। जिन अभ्यर्थियों के घरों पर पंजीकृत पशु होंगे, उसके अधिकतम 4.5 अंक मिलेगे। इसी तरह जिस पंचायत के पशुपालन चिकित्सालय में पशु मित्र की नियुक्ति होनी है, उसी पंचायत के स्थानीय निवासी को नियुक्ति के लिए 1 अतिरिक्त अंक मिलेगा। एससी, एसटी, ओबीसी के 1 अंक, विधवा तलाकशुदा व एकल नारी को 1.5 अंक, बीपीएल परिवार व आर्थिक रूप से कमजोर अभ्यर्थी को 1.5 अंक, अकेली बेटी संतान, अनाथ को 1 अंक, जिस के पास जमीन नहीं व एक हेक्टेयर से कम भूमि वाले को 2 अंक, एनएसएस सर्टिफिकेट को 1 अंक मिलेगा। ग्राउंड टेस्ट पास करने के बाद अभ्यर्थियों को चयन मेरिट आधार पर होगा। पशु मित्रों से रोजाना 4 घंटे ड्यूटी ली जाएगी। एक महीने में एक लीव के हकदार होंगे। महिलाओं को 180 दिन का मातृत्व छुट्टी मिलेगी। गर्भपात जैसी स्थिति में 45 दिन का अवकाश दिया जाएगा। विभाग ने नीति में इसका प्रविधान किया है।चतुर्थ श्रेणी के पद पर इनकी नियुक्ति होगी। पशुपालकों की आय में कैसे वृद्धि हो, पशुधन को कैसे बढ़ावा दिया जाए, इसी मकसद से पशु मित्र पॉलिसी 2025” को मंजूरी दी है। जिन वेटनरी में चतुर्थ श्रेणी का पद खाली है इन्हें वहां पर भी तैनाती दी जा सकती है।
कितने पद कहां भरे जाएंगे पद : बिलासपुर, 17, भरमौर, 06,पांगी, 05,चंबा, 29,हमीरपुर, 28,धर्मशाला, 72, पालमपुर, 51,किन्नौर, 13,कुल्लू, 14, लाहुल स्पीति, 03,काजा, 2,मंडी 67, शिमला 78,ज्यूरी 5, सिरमौर 37, सोलन, 36 , ऊना 36