नई दिल्ली : कोरोना की चौथी लहर के खतरे के बीच भारत के लोगों के लिए राहत की खबर है। केंद्र सरकार ने देश के सभी नागरिकों को स्वास्थ्य बीमा मुहैया करवाने की तैयारी कर ली है। दुनिया की सबसे बड़ी बीमा योजना का प्रारुप तैयार किया गया है। इसके मुताबिक साढ़े 8 करोड़ नए परिवार (40 करोड़ लोग) आयुष्मान भारत योजना में शामिल किए जाएंगे। यह लोग अभी तक किसी स्वास्थ्य बीमा योजना के अधीन नहीं आते हैं। अब तक, देश में कुल 69 करोड़ लोग पहले ही आयुष्मान भारत योजना में शामिल हैं।
नई योजना शुरु होते ही देश के कुल 109 करोड़ लोग आयुष्मान भारत योजना में शामिल हो जाएंगे। इनके अलावा 26 करोड़ लोग पहले ही विभिन्न स्वास्थ्य बीमा योजनाओं के अधीन हैं। इस तरह भारत 135 करोड़ लोगों को स्वास्थ्य बीमा प्रदान करने वाला दुनिया का इकलौता देश बन जाएगा। महत्वपूर्ण बात यह है कि आयुष्मान भारत योजना का लाभ लेने के लिए अब आमदन सीमा की शर्त नहीं होगी।
एनएचए ने स्कीम का ब्ल्यू प्रिंट किया तैयार
नैशनल हेल्थ अथारटी (एनएचए) ने नीति आयोग के सहयोग से इस योजना के लिए रोडमैप तैयार किया है। स्कीम का लाभ लेने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को 250 से 300 रुपये सालाना प्रिमियम तक अदा करने पड़ेंगे। सरकार का मानना है कि एक परिवार में औसतन 5 मैंबर होते हैं। इस अनुसार एक परिवार का सालाना प्रिंमियम 1200 से 1500 रुपये तक होगा। इसमें प्रत्येक व्यक्ति को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा।
नई स्वास्थ्य योजना दुनिया की सबकी से सस्ती होगी
मौजूदा समय में किसी भी निजी बीमा कंपनी से 5 लाख रुपये तक के हेल्थ इंश्योरेंस का सालाना प्रिमियम 7 से 15 हजार रुपये तक होता है। इस लिहाज से नया प्लान दुनिया का सबसे सस्ता प्लान ही होगा। स्वास्थ्य बीमे की नई स्कीम आकर्षक होगी। क्योंकि इसमें प्राइवेट वार्ड में इलाज करवाने की सुविधा भी शामिल होगी, जो मौजूदा आयुष्मान भारत योजना में नहीं है। इसमें बीमे के समय या इससे पहले हर तरह की बीमारियों को कवर किया जाएगा। इस योजना का ऐलान अगले कुछ महीनों में किया जा सकता है।
इस स्कीम का लाभ किसको मिलेगा?
मौजूदा आयुष्मान भारत योजना के लिए सरकार प्रति परिवार लगभग 1,052 रुपये वार्षिक सालाना प्रिमियम अदा करती है। सूत्रों के मुताबिक हर वह व्यक्ति जो फिलहाल किसी भी स्वास्थ्य बीमा योजना में शामिल नहीं है, नई आयुष्मान योजना में शामिल होने के योग्य होगा। देश की लगभग 70 प्रतिशत आबादी किसी किस्म के स्वास्थ्य बीमा द्वारा कवर की जाती है। नई आयुष्मान योजना में बाकी 30 प्रतिशत आबादी को शामिल करने की तैयारी है।
250-300 रुपये में होगा 5 लाख तक इलाज…सरकार तैयार कर रही स्वास्थ्य बीमा का ड्राफ्ट
Apr 24, 2022