गढ़शंकर, 29 सितंबर: थाना गढ़शंकर पुलिस ने एक व्यक्ति को 260 ग्राम नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है। इस संबंध में जारी प्रेस नोट में एसएचओ थाना गढ़शंकर जैपाल ने बताया कि एसएसपी होशियारपुर सरताज सिंह चाहल द्वारा नशा तस्करों के विरुद्ध चलाये अभियान को समय सफलता प्राप्त हुई जब एएसआई कुलविंदर सिंह चौकी बीनेवाल ने पुलिस पार्टी के साथ नाकाबंदी कर चैकिंग कर रहे थे तो उन्होंने नैनवां गांव के पास जोबनप्रीत सिंह पुत्र बनारसी दास निवासी चक्क गुजरां थाना गढ़शंकर को 260 ग्राम नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि इस संबंध में आरोपी जोबनप्रीत सिंह के विरुद्ध 22-61-85 एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश कर उसका रिमांड लेकर उससे पूछताछ की जायेगी की वह यह नशीला पदार्थ किस से खरीद करता है और आगे किसे बिक्री करता था।