27 अगस्त तक रिमांड : पूर्व कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशू को विजिलेंस के रिमांड पर भेज

by

लुधियाना : ट्रांसपोर्टेशन टेंडर घोटाले में गिरफ्तार पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशू को विजिलेंस ने मंगलवार को 4 बजे के करीब कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने आशू को 27 अगस्त तक विजिलेंस के रिमांड पर भेज दिया। उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच लुधियाना कोर्ट में लाया गया।
इस मामले में विजिलेंस ने IPC की धारा 420, 409, 467, 468, 471, 120- बी और भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की धारा 7,8,12,13 के तहत आशू पर FIR नंबर 11 थाना लुधियाना में दर्ज की है। इस मामले में ठेकेदार तेलू राम, जगरूप सिंह और सन्दीप भाटिया व गुरदास राम एंड कंपनी के मालिक/ भागीदारों के नाम शामिल हैं। विजिलेंस को तेलू राम ने बताया है कि वह सीजन 2020-21 के लिए टेंडर प्राप्त करने के लिए भारत भूषण आशू को उनके PA मीनू मल्होत्रा के द्वारा मिला था, जिसने उसको राकेश कुमार सिंगला, डिप्टी डायरेक्टर खाद्य और सिविल सप्लाइज से मिलने के लिए कहा था। सिंगला टेंडरों के लिए विभागीय मुख्य विजिलेंस कमेटी के चेयरमैन होने के नाते पूरे पंजाब के इंचार्ज थे और पूर्व मंत्री के निर्देशों पर कार्रवाई कर रहे थे।
तेलू राम ने विजिलेंस को बताया कि जब वह सिंगला को मिला तो उसने पूर्व मंत्री की तरफ से 30 लाख रुपए की मांग की। इसके बाद उसने अलग-अलग दिनों में सिंगला को 20 लाख रुपए, मीनू मल्होत्रा को 6 लाख रुपए और अन्य अधिकारियों को भी पैसे दिए। विजिलेंस के मुताबिक, उपरोक्त खुलासों के साथ-साथ सबूतों के आधार पर उक्त आरोपियों और भारत भूषण आशू को नामजद किया गया।
विजिलेंस जांच के दौरान यह तथ्य सामने आया है कि तेलू राम ने पिछले समय के दौरान करीब 20 एकड़ ज़मीन खरीदी और मीनू मल्होत्रा ने भी कई जायदाद बनाईं हैं। इस सम्बन्धी रिकॉर्ड एकत्र किया जा रहा है। राकेश कुमार सिंगला की तैनाती सम्बन्धी रिकॉर्ड भी जुटाया जा रहा। उसकी तरफ से बनाईं जायदादों की भी जांच की होगी।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

पाकिस्तानी फैन को दिलजीत दोसांझ ने दिया ये गिफ्ट : दोसांझ ने कहा पाकिस्तानी फैन को उपहार देते हुए कहा कि राजनेता सीमाएं तय करते हैं और पंजाबी सिर्फ़ प्यार करने वाले लोग

सिंगर से एक्टर बने दिलजीत दोसांझ अपने मौजूदा दिल-लुमिनाती टूर के साथ सुर्खियों में छाए हुए हैं। दिलजीत दोसांझ ने हाल ही में एक पाकिस्तानी फैन को उपहार देते हुए कहा कि राजनेता सीमाएं...
article-image
पंजाब

दुकानदारों सहित पूरे पंजाब वासियों को कम से कम दस हजार रूपए मुआवजा दें सरकार: मट्टू

गढ़शंकर: गढ़शंकर में रिलायस माल के समक्ष लगातार चल रहे धरने में आी किसान नेता रविंद्र नीटा के नेतृत्व में किसान मजूदरों व दुकानदारों ने रोष प्रर्दशन किया और कृषि कानूनों को रद्द करने...
article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

मुकेश अग्निहोत्री ने विद्यालय की शताब्दी वर्ष गांठ व वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में नवाजे मेधावी : उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने रावमापा दुलैहड़ में 72 लाख रुपए से नवनिर्मित भवन का किया लोकार्पण

मुकेश अग्निहोत्री ने विद्यालय की शताब्दी वर्ष गांठ व वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में नवाजे मेधावी ऊना, 9 नवम्बर – राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दुलैहड़ में शताब्दी वर्ष गांठ व वार्षिक पारितोषिक वितरण...
article-image
पंजाब , समाचार

किसानों को उत्साहित करने हेतु किरती किसान यूनियन का समुंदड़ा में आरजी कार्यालय स्थापित   गढ़शंकर:

दिल्ली में चल रहे किसान धरने में जाने के लिए इलाके के किसानों को उत्साहित करने के उद्देश्य से किरती किसान यूनियन द्वारा चंडीगढ़-होशियारपुर मार्ग कस्बा समुंदड़ा में आरजी कार्यालय स्थापित किया गया है।...
Translate »
error: Content is protected !!