28 लाख रुपये के बड़े वेतन वाली नौकरी छोड़ दी थी : IAS अधिकारी आयुष गोयल ने, यूपीएससी की तैयारी करने के लिए

by

दिल्ली : यूपीएससी की तैयारी करने के लिए दिन रात एक करने पड़ते हैं, तब जाकर एक उम्मीदवार इस परीक्षा का क्लियर कर पाते हैं। वहीं कई बार इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को कठिन से कठिन निर्णय लेने पड़ते हैं। ऐसा ही एक निर्णय लिया था, IAS अधिकारी आयुष गोयल ने, जिन्होंने इस परीक्षा के लिए सालाना 28 लाख की नौकरी को छोड़कर यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी की थी।

दिल्ली के रहने वाले आयुष गोयल ने यूपीएससी परीक्षा पास करने और देश की सेवा करने के इरादे से 28 लाख रुपये के बड़े वेतन वाली अपनी आरामदायक नौकरी छोड़ दी थी। आईएएस अधिकारी आयुष गोयल शुरुआत से ही IAS अधिकारी बनना चाहते थे। दिल्ली से अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने CAT परीक्षा के लिए तैयारी शुरू कर दी थी। कैट परीक्षा पास करने के बाद उन्होंने केरल के IIM कोझिकोड में आवेदन किया। उनके लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, MBA करने के बाद आयुष एक जानी मानी कंपनी में एनालिस्ट के पद पर नौकरी मिली। जिसमें उनका सालाना पैकेज 28 लाख रुपये था।

आयुष के पिता, सुभाष चंद्र गोयल, एक किराना स्टोर (ग्रॉसरी शॉप) के मालिक हैं, जबकि, मां, मीरा एक हाउसवाइफ हैं। आयुष ने अपनी पढ़ाई के लिए 20 लाख रुपये का लोन लिया था। जब आयुष को नौकरी मिली तो उनके माता-पिता को लगा की लोन बेटा भर देगा, लेकिन बेटे ने नौकरी छोड़ने का फैसला घरवालों को सुनाया, जिसके बाद वह परेशान हो गए। वो सोचने लगे कि अब पढ़ाई के लिए लिया गया लोन कैसे चुकाया जाएगा।

आयुष को नौकरी के सिर्फ 8 महीने हुए थे। जिसके बाद उन्होंने नौकरी को छोड़ने का निर्णय लिया। वह अपना पूरा ध्यान यूपीएससी परीक्षा पर लगाना चाहते थे। आखिर कारण अपनी पूरी मेहनत से आयुष ने UPSC CSE 2022 की परीक्षा पास की औ 171वीं रैंक हासिल की। बता दे, ईडब्ल्यूएस कोटे के तहत आयुष गोयल ने यूपीएससी परीक्षा पास की थी।

शुरू से ही होनहार छात्र थे आयुष

आयुष ने कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 91.2% मार्क्स और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 96.2% मार्क्स प्राप्त किए थे। आयुष ने दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है। शुरू से पढ़ाई में होनहार होने के बावजूद, आयुष जानते थे कि उनमें IAS अधिकारी बनने की काबिलियत है। उनका मानना है कि इंसान को कुछ भी करने से पहले खुद पर भरोसा होना जरूरी है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा

सैन्य अस्पताल में निधन – 8 साल कोमा में रहे लेफ्टिनेंट कर्नल करणबीर सिंह नट: 2015 में जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में चेहरे पर गोली लगने से गंभीर रूप से हो गए थे घायल

जालंधर : टेरिटोरियल आर्मी (टीए) के लेफ्टिनेंट कर्नल करणबीर सिंह नट, जो पिछले आठ वर्षों से कोमा में थे, का शनिवार को जालंधर के एक सैन्य अस्पताल में निधन हो गया। सेना पदक हासिल...
article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

सिर्फ 5 मिनट : एटीम गैस कटर से काटा और 17 लाख ले उड़े

माहिलपुर: माहिलपुर ब्लाक के गांव भाम में पीएनबी के एटीम पर शुक्रवार-शनिवार की रात निशाना साधते हुए ब्रेजा गाड़ी में आये तीन नकाबपोश चोरों ने गैस कटर की सहायता से उसने रखे 17 लाख...
article-image
पंजाब

कार्यकारी उपायुक्त महेंद्र पाल गुर्जर ने पिपलू मेले के सफल आयोजन के लिए अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

बैठक में कुटलैहड़ विधायक देवेंद्र भुट्टो रहे विशेष रूप से उपस्थित ऊना, 25 मई – जिला मुख्यालय ऊना में जिला स्तरीय पीपलू मेला आयोजन के विषय में एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।...
article-image
पंजाब , समाचार

जिले में अमन शांति व भाईचारा बरकरार रखने के लिए हुई ऑल पार्टी पीस कमेटी की बैठक में राजनीतिक दलों के नेताओं ने अमन-शांति व भाईचारा बनाए रखने का लिया संकल्प

सोशल मीडिया पर रखी जाएगी नजर, हेट स्पीच करने वाले के खिलाफ की जाएगी सख्त क्रार्रवाई: डिप्टी कमिश्नर होशियारपुर :  कैबिनेट मंत्री  ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि जिले में हर हाल में अमन-शांति...
Translate »
error: Content is protected !!