3 FIR दर्ज : अध्यापकों के तबादलों को लेकर पैसों के लेन देन केवायरल पत्र बम से नाचन में हड़कंप

by
एएम नाथ। मंडी : सरकारी कर्मचारियों की अदला-बदली के पत्र बम से नाचन में हड़कंप मच गया है, जिसके बाद 3 एफआईआर दर्ज की गई हैं। ये शिकायतें पुलिस थाना गोहर, पुलिस चौकी कालोनी सुंदरनगर और साइबर क्राइम मंडी में दर्ज की गई हैं।
रविवार को रॉबिन सिंह व घनश्याम सिंह ने पुलिस थाना गोहर, जिला परिषद सदस्य महादेव जसवीर सिंह और पूर्व जिला सचिव कांग्रेस पार्टी दीप शर्मा ने पुलिस चौकी कालोनी सुंदरनगर तथा कार्यकारी प्रधानाचार्य महादेव राजेश सैनी ने साइबर क्राइम में ये शिकायतें दर्ज करवाई गई हैं। शिकायतकर्त्ताओं ने आरोप लगाया है कि सोशल मीडिया में एक पत्र वायरल हुआ है जिसमें अध्यापकों के तबादलों को लेकर पैसों के लेनदेन की बात कही गई है। आरोप हैं कि यह पत्र मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और नाचन कांग्रेस पार्टी के नेता एवं निदेशक हि.प्र. राज्य सहकारी बैंक के निदेशक की बढ़ती लोकप्रियता को धूमिल करने के लिए वायरल किया गया है, जिसकी जांच की जाए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए। पुलिस ने मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है।
क्या है पत्र बम यह पत्र महादेव स्कूल के एक अध्यापक के द्वारा लिखा हुआ बताया गया है, जिसमें मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को भेजे पत्र में आरोप लगाया है कि स्कूल के कार्यकारी प्रधानाचार्य अध्यापकों की मनमाफिक बदली को लेकर 45,000 से 50,000 रुपए तक ले रहा है तथा अब तक कई तबादले करवा चुके हैं और अभी नई लिस्टें बनाई जा रही हैं। पत्र में यह भी जिक्र किया गया है कि उपरोक्त राशि से 20,000 रुपए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को जाएंगे और बाकी की राशि लाल सिंह कौशल को पार्टी फंड के लिए जाएगी।
चंडीगढ़ सैक्टर 44 के पोस्ट ऑफिस से भेजा गया है पत्र पत्र के वायरल होने के बाद सत्ता पक्ष में इस बात को लेकर हड़कंप मचा हुआ है कि पत्र की प्रतिलिपियां महामहिम राज्यपाल, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर, शिक्षा सचिव, विधायक नाचन विनोद कुमार, कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी रहे नरेश चौहान समेत प्रैस क्लब शिमला को भेजी गई हैं। यह पत्र चंडीगढ़ के सैक्टर 44 के पोस्ट ऑफिस से 25 फरवरी को स्पीड पोस्ट से भेजा गया है, जिसमें पत्र भेजने वाले का नाम रमेश कुमार निवासी गांव व डाकघर महादेव दर्शाया गया है। एसपी साक्षी वर्मा ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है।
नाचन कांग्रेस नेता लाल सिंह कौशल ने कहा कि आरोप निराधार हैं, यह सिर्फ राजनीतिक लाभ जुटाने के लिए पार्टी के कुछ लोगों के द्वारा ही भाजपा के लोगों के साथ मिलकर साजिश का एक मात्र नमूना है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की बढ़ती लोकप्रियता की जलन और उनके साथ मेरी नजदीकियां अब उन्हें अखरने लगी हैं। जांच में षड्यंत्र का भंडाफोड़ होगा। वहीं महादेव स्कूल के कार्यकारी प्रधानाचार्य ने कहा कि सोशल मीडिया में वायरल हुए पत्र से बहुत आहत हूं, सरकार को इसकी गहनता से जांच करवानी चाहिए। साथ ही जिस व्यक्ति ने चंडीगढ़ के सैक्टर 44 पोस्ट ऑफिस से स्पीड पोस्ट करवाई है, वहां के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जाए। पत्र में लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं।
क्या कहते हैं नेता प्रतिपक्ष पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि इन दिनों हिमाचल प्रदेश सरकार में भ्रष्टाचार का ग्राफ दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार राजनीतिक दल की कम मित्र मंडली से ज्यादा घिरी है। राज्य में तबादला माफिया, खनन माफिया और नशा माफिया बेलगाम है। लेकिन अधिकारी और कर्मचारियों को अपने कार्य के सिवा राजनीति से दूर रहना चाहिए।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

सुक्खू सरकार बड़ी कार्रवाई करने की कर रही तैयारी : सरकार ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए पटवारी कानूनगो की मांगी रिपोर्ट

एएम नाथ। शिमला : पंजाब सरकार द्वारा राजस्व अधिकारीयों के समूहिक छूटी पर जाने के बाद कड़ी करवाई के बाद अब हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार भी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए पटवारीयों और कानूनगो...
article-image
हिमाचल प्रदेश

25 वर्षीय युवती से दुष्कर्म मामले में दोषी भूपेंद्र को 12 साल के कठोर कारावास : 20 हजार रुपये जुर्माना

एएम नाथ। शिमला : जिला अदालत ने 25 वर्षीय युवती से दुष्कर्म मामले में दोषी भूपेंद्र को 12 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है। इसके अलावा दोषी को 20 हजार रुपये जुर्माना...
article-image
हिमाचल प्रदेश

राज्य सूचना आयुक्त एसएस गुलेरिया ने जागरूक किये अधिकारी : सूचना का अधिकार सरकार की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिये महत्वपूर्ण अधिनियम

पालमपुर, 22 फरवरी :- राज्य सूचना आयुक्त, एसएस गुलेरिया ने गुरुवार को संयुक्त कार्यालय परिसर पालमपुर में उपमंडल के जन सूचना अधिकारियों के साथ बैठक में सूचना के अधिकार अधिनियम और इसके प्रावधानों के...
हिमाचल प्रदेश

सभी सरकारी एवं निजी शिक्षण संस्थानों में 4 अप्रैल को आयोजित होंगे आपदा जागरूकता प्रोग्राम

ऊना, 1 अप्रैल – कांगड़ा में वर्ष 1905 में आएं भूकम्प की वर्षगांठ को चिन्हित करते हुए 4 अप्रैल को आपदा जागरूकता दिवस पर निकासी ड्रिल/आईईसी गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते...
Translate »
error: Content is protected !!