गढ़शंकर : गढ़शंकर पुलिस की एक पुलिस पार्टी ने गश्त दौरान एक नशा तस्कर को 30 ग्राम हैरोईन स्मेत काबू करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी मुताबिक गढ़शंकर पुलिस की एक पुलिस पार्टी गांव बीनेवाल से सिंगा की ओर गश्त पर थी तब एक युवक जशनप्रीत निवासी बीनेवाल को 30 ग्राम हैरोईन स्मेत काबू कर लिया।गढ़शंकर पुलिस ने आरोपी नशा तस्कर खिलाफ एनडीपीएस एक्ट तहत मामला दर्ज कर आगे की कारवाई शुरू कर दी।
30 ग्राम हैरोईन स्मेत एक काबू
Jan 31, 2024