31 किसानों पर केस दर्ज : 417 एकड़ पंचायती जमीन कब्जे से मुक्त करवाई थी,किसानों ने जमीन पर खेती शुरू करने पर की गई करवाई

by

फतेहगढ साहिब :
पंजाब सरकार के प्रयासों से पिछले महीने 417 एकड़ पंचायती जमीन कब्जे से मुक्त करवाई गई थी। पर गांववासियों ने पुन: जमीन पर कब्जा कर लिया है। यह जमीन फतेहगढ़ साहिब के गांव चलेरी कलां की है। पुन: कब्जा करने के बाद किसानों ने जमीन खेती करना शुरु कर दिया है। इसके बाद पुलिस में 31 किसानों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
दूसरी तरफ किसानों ने प्रशासन पर जबरन जमीनें हड़पने का आरोप लगाया है। किसान संगठनों ने भी इस मामले को कानूनी चुनौती देने का फैसला किया है। पंचायत मंत्री कुलदीप धालीवाल ने पिछले महीने चलेरी कलां की 417 एकड़ पंचायती जमीन खाली करवाने का ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि किसानों ने यह जमीन अपनी मर्जी से वापस कर दी है। हालांकि कुछ दिनों बाद किसानों द्वारा यह आरोप लगाया गया कि सरकार उन्हें जमीन सौंपने के लिए मजबूर है।
किसानों का दावा है कि उनके पूर्वज इस जमीन पर 1904 से खेती करते आ रहे हैं। यह भी दावा किया कि हाईकोर्ट ने सरकार को जमीन वापस लेने पर रोक लगा दी है। बीकेयू (एकता सिद्धूपुर) ने इस संबंधी एक कमेटी का गठन करके कानूनी प्रक्रिया शुरु करने का फैसला किया है।
ब्लाक विकास तथा पंचायत अधिकारी (बीडीपीओ) सरहिंद ने गांव चलेरी कलां में गांववासियों द्वारा जमीन पर पुन: कब्जे के बारे में पुलिस के पास शिकायत दी है। जिसके आधार पर जिला पुलिस ने 31 किसानों के खिलाफ केस दर्ज किया है। बीडीपीओ ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि किसानों ने पंचायती जमीन पर पुन: कब्जा कर लिया है।
एफआईआर के मुताबिक बीडीपीओ ने बताया कि सरकार ने चलेरी कलां की 417 एकड़ पंचायती जमीन वापस ले ली थी, पर 31 किसानों ने पुन: कब्जा करके खेती करना शुरु कर दिया है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

1,146 करोड़ रुपए का पंजाब मंडी बोर्ड का वार्षिक बजट पारित : केंद्र सरकार द्वारा मंडी बोर्ड का आर.डी.एफ. रोकने के कारण गांवों की लिंक सड़कों, मंडियों और ग्रामीण क्षेत्रों का विकास रुका पड़ा – चेयरमैन हरचंद सिंह बरसट

चंडीगढ़: पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन हरचंद सिंह बरसट के नेतृत्व में किसान भवन में बोर्ड आफ डायरेक्टर्ज की मीटिंग हुई। जिसमें, पंजाब मंडी बोर्ड से संबंधित एजैंडों पर विस्तार से चर्चा की गई और...
article-image
पंजाब

कैबिनेट में हो सकता बड़ा फेरबदल : हेल्थ विभागअभी मुख्यमंत्री आपने पास ही रखेगे

चंडीगढ़ :  मुख्यमंत्री भगवंत मान जल्द ही अपनी कैबिनेट में बड़ा फेरबदल बजट सेशन के बाद करेंगे तो कुछ मंत्रियों के विभाग भी बदले जा सकते हैं ।इसके इलावा कुछ नए मंत्री कैबिनेट में...
Translate »
error: Content is protected !!