33.41 चिट्टे समेत युवती सहित 5 व्यक्ति हिमाचल में विभिन्न जगहों से पुलिस ने किए ग्रिफ्तार

by

एएम नाथ । शिमला :  हिमाचल पुलिस ने आज बिभिन्न जगहों से पुलिस की टीमों ने युवती समेत 5 को 33.41 ग्राम चिट्टे सहित ग्रिफ्तार किया है। जिनमे एक चंडीगढ़ और एक पंजाब का युवक भी शामिल है।

जिसके तहत पुलिस की विशेष टीम ने एचआरटीसी बस में सवार चंडीगढ़ के युवक को 10.74 ग्राम चिट्टा के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी चिट्टा लेकर हिमाचल आ रहा था। पुलिस की विशेष टीम ने बुधवार को किरतपुर-मनाली फोरलेन पर गरामोड़ा में नाकाबंदी की थी।

इसी बीच बस को रोका गया। इस दौरान बस में सवार एक युवक सामान छिपाने की कोशिश करने लगा । पुलिस ने शक होने पर उसकी तलाशी ली तो 10.74 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। आरोपी की पहचान विवेक गोयल निवासी सेक्टर 28 चंडीगढ़ के रूप में हुई है। डीएसपी मुख्यालय मदन धीमान ने बताया कि स्वारघाट थाना में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।

बड़सर  में युवक से 10 ग्राम चिट्टा बरामद
पुलिस थाना बड़सर के अंतर्गत एक व्यक्ति से पुलिस ने 10 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई नाकाबंदी और यातायात चेकिंग के दौरान की। ऊना से बड़सर गाड़ी में आ रहे चेतन शर्मा निवासी अमलैहड़, डाकघर सुनकाली, तहसील घनारी जिला ऊना से 10 ग्राम चिट्टा बरामद किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। एसपी भगत सिंह ने कहा कि आरोपी को अदालत से पांच दिन की पुलिस रिमांड मिली है।

चंबा में पंजाब का युवक चिट्टे का साथ गिरफ्तार
एसआईयू टीम चंबा ने गुप्त सूचना के आधार पर दबिश देकर लखदाता मंदिर के पास युवक को 5.670 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा। युवक की पहचान विशाल शर्मा (23) गांव उच्चा थड़ा डाकघर व तहसील धारकलां जिला पठानकोट (पंजाब) के रूप में हुई है। एसआईयू विंग ने युवक को सदर थाना चंबा पुलिस के हवाले किया। एसआईयू की टीम ने बुधवार सुबह के समय गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

बस सवार युवक-युवती से सात ग्राम चिट्टा बरामद
नादौन के पुलिस थाने के तहत पुलिस ने एचआरटीसी बस में सफर 25 वर्षीय युवक और 24 वर्षीय युवती से सात ग्राम चिट्टा पकड़ा। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। नादौन पुलिस ने मंगलवार देर रात करीब 2:30 बजे लुधियाना से हमीरपुर आ रही बस को मसेह खड्ड के पास रोका। पुलिस को देख दोनों हड़बड़ा गए। पुलिस ने हमीरपुर के गौड़ा निवासी 25 वर्षीय युवक आशीष गौतम व हमीरपुर निवासी 24 वर्षीय युवती से तलाशी के दौरान सात ग्राम चिट्टा बरामद किया। दोनों आरोपियों के पिछले रिकाॅर्ड को खंगाला जा रहा है। एसपी भगत सिंह ठाकुर ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

राजस्व मंत्री व शिक्षा मंत्री ने आपदा प्रभावित कोटखाई उपमण्डल में विभिन्न स्थानों का किया निरीक्षण

शिमला, 27 जुलाई – राजस्व, बागवानी एवं जनजातिय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी एवं शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज आपदा प्रभावित कोटखाई उपमण्डल के कोकू नाला पुल, दलसार और खल्टू नाला का निरीक्षण...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

कैग रिपोर्ट से दिल्ली में खुलेगी आम आदमी पार्टी के घोटालों की पोल : खन्ना

आप सरकार ने अपने कार्यकाल में आबकारी नीति की उड़ाई खुलकर धज्जीआं : खन्ना होशियारपुर 27 फरवरी :  भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली...
article-image
पंजाब

नगर निगम ने शुरू किया ‘स्वच्छता अपनाओ, बीमारी भगाओ’ अभियान -शहरवासियों से सहयोग की अपील

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा :  स्थानीय निकाय विभाग के निर्देशानुसार, नगर निगम होशियारपुर के कमिश्नर ज्योति बाला मट्टू और जॉइंट कमिश्नर संदीप तिवारी के आदेशों पर हेल्थ शाखा के सीएसओ दीपक कुमार और सैनिटरी इंस्पेक्टर संजीव...
Translate »
error: Content is protected !!