गढ़शंकर, 23 मई: मंदिर माता वैष्णो देवी कमेटी दीप कॉलोनी गढ़शंकर द्वारा माता वैष्णो देवी के मंदिर में 34वां विशाल भगवती जागरण 1 जून दिन शनिवार को करवाया जा रहा है। इस संबंधी जानकारी देते वेद प्रकाश कृपाल प्रधान मंदिर कमेटी, एडवोकेट पंकज कृपाल सदस्य मंदिर कमेटी ने बताया के सुबह 10:00 बजे हवन होगा और सायं 7:00 बजे ज्योति पूजन और रात्रि 8:00 बजे जागरण आरंभ होगा। इस जागरण में पंजाब के विख्यात गायक दुर्गा रंगीला, सोहन शंकर, अमित धर्मकोटी आदि माता जी का गुणगान करेंगे।
Prev
गरीबों को मिलेगा डबल मुफ्त राशन; हर माह 8500 रुपए : तिवारी ने इंडिया की जन कल्याण गारंटियों को दर्शाया; पूछा - भाजपा के पास देने के लिए है क्या
Nextकांग्रेस ने गरीब, एससी-एसटी, ओबीसी, महिला, हर किसी को धोखा दिया : धर्म के आधार पर आपका आरक्षण छीनकर जिहाद वालों को देना चाहते है, कांग्रेस का शाही परिवार टुकड़े गिरोह को पाल पोस रहा - राजीव भारद्वाज