तलवाड़ा(राकेश शर्मा ) : स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के आदेशों के तहत पूरे पंजाब में 36वां दंत पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ. बलविंदर डमाना के निर्देशानुसार एवं डीडीएचओ डॉ. सैला कंवर के नेतृत्व मे आज डॉक्टर अनुपिंदर मठोन वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी (सीएचसी भोल कलोता) की उपस्थिती मे दंत पखवाड़े का उद्घाटन किया।
दंत पखवाड़े के मौके पर राजिंदर कुमार मेडिकल ऑफिसर (डेंटल) ने बताया कि यह कैंप 03-10-2023 से 18-10-2023 तक चलेगा। इस दौरान 8 संपूर्ण डेन्चर, दांतों का इलाज, दवा मुफ्त दी जाएगी जरूरतमंद मरीजों और लोगों से अपील की कि वे इस पखवाड़े के दौरान सीएचसी भोल कलोटा आएं और सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली इन मुफ्त सेवाओं का पूरा लाभ उठाएं।इस अवसर पर डाॅ सहजीवीर सिंह चिकित्साधिकारी, डाॅ अमनदीप सिंह जनरल सर्जन, दविंदर कुमार हेल्थ इंस्पेक्टर, मीना रानी (स्टाफ नर्स), शैली परमार (स्टाफ नर्स), मीनू, विनी कुमार, राजेश, प्रवत, बलजिंदर (सीएचओ) आदि स्टाफ उपस्थित हुए।