गढ़शंकर, 20 जून : गढ़शंकर पुलिस द्वारा एक व्यक्ति द्वारा कार बेचने के नाम पर 4.5 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने के खिलाफ मामला दर्ज किया है। रनजीत सिंह पुत्र जोगिंदर सिंह निवासी गोइंदवाल साहिब जिला तरनतारण ने 25 अप्रैल को एसएसपी होशियारपुर के पास शिकायत दर्ज कराई। रणजीत सिंह द्वारा दिए बयानों अनुसार उसके साथ सरप्रीत सिंह पुत्र गुरबख्श सिंह निवासी मोरांवाली थाना गढ़शंकर ने बरीजा कार बेचने के नाम पर 4.5 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है। इंक्वायरी पुलिस कप्तान आर्थिक अपराध तथा साइबर क्राइम होशियारपुर द्वारा की गई। रिपोर्ट के आधार पर एसएसपी होशियारपुर के आदेशों अनुसार गढ़शंकर पुलिस द्वारा सरप्रीत सिंह पुत्र गुरबख्श सिंह निवासी मोरांवाली थाना गढ़शंकर खिलाफ अपराधिक धारा 420, 406 तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।