गढ़शंकर ।श्री अमरनाथ माता चिंतपूर्णी चैरिटेबल ट्रस्ट रजिस्टर्ड गढ़शंकर द्वारा समस्त इलाका निवासियों के सहयोग से श्री अमरनाथ जी की यात्रा तथा अन्य धार्मिक स्थानों की यात्रा पर जाने वाले यात्रियों के लिए 11वां विशाल भंडारा आज गढ़शंकर के होशियारपुर रोड पर शानो शौकत से आरंभ हो गया। इस अवसर पर संत महापुरुषों तथा इलाके के गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में आचार्य अशीष वशिष्ट जी द्वारा हवन यज्ञ के उपरांत भंडारा शुरू करवाया गया। इस अवसर पर लंगर कमेटी के सेवादारों ने बताया कि यह भंडारा निरंतर दिन रात 40 दिन तक लगाया जाता है जिसमें यात्रियों की सहूलियत का विशेष ध्यान रखा जाता है। इस अवसर पर शिव चरण दास जी महाराज डेरा श्री अमरनाथ धाम रामपुर बिलडों, वंत सरकार जी गढ़शंकर तथा संत कालिदास जी महाराज जी के डेरे से महाराज ने पहुंचकर संगत को आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर लंगर कमेटी के समस्त सेवादारों के इलावा नगर कौंसिल के अध्यक्ष त्रिंबक दत्त, पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र सिंह शूका, पूर्व पार्षद नीलम रणदेव, पार्षद सोमनाथ बंगड़, पार्षद दीपक कुमार, पार्षद सुमित सोनी, ओंकार सिंह चाहलपुरी, पूर्व पार्षद हरपाल सिंह वेदी, मास्टर अनुपम शर्मा, पंडित विंकरांत रणदेव, अशोक पराशर, योग राज गंभीर, विनय शर्मा, राकेश वशिष्ठ, अजय अग्निहोत्री, कमल किशोर नूरी, राजीव राणा, पंडित आशीष कुमार, राजीव अरोड़ा, चेतन कुमार, विनीत लम्ब, राकेश गर्ग, विनोद प्रभाकर के अलावा बड़ी गिनती में इलाके के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।