गढ़शंकर, 15 मार्च : 4161 मास्टर काडर अध्यापक यूनियन के सदस्यों के बदलियों को लेकर मीटिंग गांधी पार्क गढ़शंकर में हुई। मीटिंग में सरकार से मांग की गई की नए सैशन दौरान आम बदलियों में 4161 अध्यापकों को भी मौका दिया जाए। मीटिंग को संबोधित करते 4161 युनियन के उपाध्यक्ष बलकार सिंह मघानिया, संदीप गिल ने कहा के पिछले समय शिक्षा मंत्री अपने किए वादे को पूरा करें। इस दौरान बैठक को संबोधित करते इकबाल सिंह लुधियाना ने कहा कि अध्यापक 200-250 किलोमीटर दूर नौकरी कर रहे हैं, जबकि उनके पैतृक जिलों में बड़े स्तर पर पद खाली हैं। अध्यापक नेताओं ने कहा मुख्यमंत्री भगवान मान ने भी कई बार के बात दोहराई है कि जो मुलाजिम दूर-दराज सेवाएं दे रहे हैं, उनको अपने जिलों में भेजा जाएगा।इस मौके दलविंदर सिंह, मनप्रीत बोहा, बग्गा सिंह, कुलदीप सिंह आदि अध्यापक उपस्थित थे।