5 महिलाओं समेत 8 काबू : होटल में धड़ल्ले से चल रहा था देह व्यापार का धंधा

by

लुधियाना।  लुधियाना जिले के किदवई नगर स्थित मिनी रोज गार्डन के नजदीक होटल एसके क्राउन में मंगलवार की दोपहर को पुलिस ने दबिश दी। यहां से पुलिस ने लड़के-लड़कियों को हिरासत में लिया।

पुलिस सभी को लेकर थाना डिवीजन 3 में पहुंच गई। पुलिस ने होटल मालिक समेत आठ लोगों पर देह व्यापार की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर काबू किया है। जानकारी के मुताबिक पुलिस को लोगों ने शिकायत की थी कि इलाके के होटल में गलत काम होता है।

इसी के चलते पुलिस ने दोपहर को प्लानिंग के तहत होटल पर रेड कर दी। इस दौरान पुलिस को पांच लड़कियां और तीन लड़के वहां मिले। हालांकि, मौके पर पुलिस का कहना था कि जोड़े आपत्तिजनक हालत में नहीं थे। इसके अलावा एक जोड़ा वहां केक काटने के लिए आया था।

पुलिस ने जब होटल का रजिस्टर लिया तो पुलिस के मुताबिक सभी की एंट्री भी की गई थी, लेकिन बाद में पुलिस ने होटल मालिक सत्यम दूबे समेत अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया। एसएचओ दलजीत सिंह ने बताया कि शिकायत मिल रही थी कि होटल एसके क्राउन में गलत काम हो रहा है।

इससे लोग परेशान थे। इसी के चलते टीम ने रेड की थी और आरोपितों को रंगे हाथ काबू कर लिया। होटल मालिक सत्यम दूबे को भी नामजद किया है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

पंजाब

सोनी परिवार द्वारा लगाया जा रहा मिनी जंगल शहरवासियों के लिए वरदान साबित होगा: सचदेवा असालामाबाद के अजीत नगर में लगाए जा रहे हैं पौधे होशियारपुर/दलजीत अजनोहा: स्थानीय अजीत नगर, असलामाबाद में गांव बजवाड़ा के एन.आर.आई. संदीप सोनी द्वारा अपनी 3 एकड़ ज़मीन पर लगाए जा रहे मिनी जंगल को शहरवासियों के लिए एक वरदान बताया गया है। यह बात समाजसेवी एवं फिट बाइकर क्लब के प्रधान परमजीत सिंह सचदेवा ने मौके पर पहुंचकर पौधारोपण करते हुए कही। उन्होंने बताया कि अब तक इस ज़मीन पर 2000 से अधिक विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए जा चुके हैं। परमजीत सिंह सचदेवा ने कहा कि आज के समय में अपनी करोड़ों रुपये की ज़मीन समाज की भलाई के लिए समर्पित करने वाले लोग बहुत कम हैं, लेकिन संदीप सोनी ने जो मिसाल कायम की है, वह लोगों को लंबे समय तक याद रहेगी। उन्होंने बताया कि लगभग दो वर्षों में यह मिनी जंगल पूरी तरह तैयार हो जाएगा, जिससे न केवल शुद्ध ऑक्सीजन मिलेगी बल्कि लोग यहां आकर प्रकृति का आनंद भी ले सकेंगे। सचदेवा ने आगे कहा कि विकास के इस युग में जहां हमारा समाज आगे बढ़ रहा है, वहीं पर्यावरण लगातार बिगड़ रहा है, जिससे बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं। ऐसे समय में साफ और शुद्ध हवा की आवश्यकता सबसे बड़ी जरूरत बन चुकी है, और यह जंगल इस ज़रूरत को पूरा करेगा। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि सोनी परिवार द्वारा इसके अलावा लड़कियों को सिलाई-कढ़ाई की ट्रेनिंग देना और गांव बजवाड़ा में एक फुटबॉल ग्राउंड बनाना भी एक बड़ा योगदान है। जिस ज़मीन पर यह फुटबॉल ग्राउंड बनाया गया है, वह भी संदीप सोनी द्वारा दान की गई है। परमजीत सिंह सचदेवा ने कहा कि सोनी परिवार हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। इस अवसर पर जनरल जे.एस. ढिल्लो, डॉ. सुखदेव सिंह ढिल्लो, डॉ. अरविंद सिंह धूत, अमरदीप सिंह, डी.पी.ई. सतिंदर कुमार, प्रिंसिपल राममूर्ति शर्मा, कुंदन सिंह कालकट आदि गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

असालामाबाद के अजीत नगर में लगाए जा रहे हैं पौधे होशियारपुर/दलजीत अजनोहा:. स्थानीय अजीत नगर, असलामाबाद में गांव बजवाड़ा के एन.आर.आई. संदीप सोनी द्वारा अपनी 3 एकड़ ज़मीन पर लगाए जा रहे मिनी जंगल...
article-image
पंजाब

डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रौड़ी ने दी दुनिया भर में रहते सभी पंजाबियों को दीवाली और बंदी छोड़ दिवस की बधाई

गढ़शंकर , 11 नवंबर : डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रौड़ी ने दीवाली और बंदी छोड़ दिवस की दुनिया भर में रहते सभी पंजाबियों को बधाई दी है। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि...
article-image
पंजाब

कंडी व बीत के जंगलों में तेदंूए पहुंचे, वन विभाग की टीम को मिला कंबाला के जंगल में

गढ़शंकर : गढ़शंकर के कंडी व बीत के जंगलों मेेंं तेदुओं के मिलने के कारण वन विभाग व बाईल्ड लाईफ विभाग ने सर्च अपरेशन किया और किसी भी तरह का जनता को खतरा नहीं...
Translate »
error: Content is protected !!